ग्वालियर। इस समय ग्वालियर चंबल अंचल में प्रचार प्रसार जोरों पर है, और यही वजह है कि हर उम्मीदवार मतदाताओं की घर तक दस्तक दे रहे हैं. इसी कड़ी में एक ग्वालियर विधानसभा में बुजुर्ग मतदाता का वीडियो सामने आया है, जिसमें बुजुर्ग मतदाता का दर्द झलक रहा है. कांग्रेस प्रत्याशी सुनील शर्मा जनसंपर्क के दौरान उनके पास एक बुजुर्ग मतदाता पहुंचा, और उसने भावुक होते हुए कहा कि प्रत्याशी से कहा कि 'तुम 20 हजार वोटों से जीतोगे, पर उससे उन्हें खुशी नहीं मिलेगी, विपक्ष उम्मीदवार प्रदुमन सिंह की जमानत जब्त होगी तब उनके दिल को खुशी मिलेगी. बुजुर्ग ने कहा, 'अगर प्रदुमन सिंह को हमारा वोट बेचना था, तो कम से कम हमसे आकर पूछता.'
कांग्रेस प्रत्याशी के सामने छलका बुजुर्ग का दर्द,कहा: 'हमारा वोट बेचने वाले प्रदुमन सिंह तोमर की हो जमानत जब्त - Congress candidate Sunil Sharma
ग्वालियर में चल रहे उपचुनाव के प्रसार-प्रसार के दौरान एक बुजुर्ग मतदाता और कांग्रेस प्रत्याशी सुनील शर्मा के बीच बातचीत का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक बुजुर्ग ने बीजेपी प्रत्याशी प्रदुमन सिंह पर सवाल उठाते नजर आ रहे हैं, उनका कहना है कि हमारा वोट बेचने वाले प्रदुमन सिंह की जमानत जब्त होनी चाहिए, तभी दिल को सुकून मिलेगा,
![कांग्रेस प्रत्याशी के सामने छलका बुजुर्ग का दर्द,कहा: 'हमारा वोट बेचने वाले प्रदुमन सिंह तोमर की हो जमानत जब्त gwalior](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-9122389-933-9122389-1602316690866.jpg)
gwalior
बुजुर्ग मतदाता और कांग्रेस प्रत्याशी सुनील शर्मा की बातचीत
गौरतलब है कि कमलनाथ सरकार को गिरा कर बीजेपी में आए प्रदुमन सिंह तोमर ग्वालियर विधानसभा में बीजेपी की तरफ से उम्मीदवार हैं और यही वजह है कि अब जनता का गुस्सा भी कहीं न कहीं अंदर से बाहर निकलने लगा है, और शायद इसका खामियाजा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर को इस चुनाव में भुगतना पड़ सकता है.
Last Updated : Oct 10, 2020, 3:27 PM IST