ग्वालियर। शिवराज कैबिनेट में रही मंत्री इमरती देवी का एक वीडयो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में तीन युवक इमरती देवी को गाली देते नजर आ रहे हैं. यह वीडियो सोमवार को इमरती देवी के पास पहुंचा था, जिसकी शिकायत उन्होंने आंतरी थाना में दर्ज की है. पुलिस ने कल्याणी गांव के तीन युवकों के खिलाफ मामला भी दर्ज कर लिया है. अब मामले में मंत्री से गाली-गलौज वाले वीडियो की CD लेकर जांच को आगे बढ़ाया जाएगा.
तीन युवकों के खिलाफ इमरती देवी ने दर्ज कराई FIR, वीडियो में दे रहे थी गाली - मंत्री को गाली देने का वीडियो वायरल
पूर्व मंत्री इमरती देवी के पास एक वीडियो आया है, जिसमें तीन युवक अपना नाम बता-बताकर उन्हें गालियां दे रहे हैं. इस वीडियो को देखने के बाद इमरती देवी ने आंतरी थाना में तीनों आरोपियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार भी कर लिया है.
आंतरी थाना प्रभारी अमित शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि कल्याणी गांव में रहने वाले तीन युवकों ने पूर्व मंत्री इमरती देवी पर अभद्र भाषा और गाली-गलौज की है. इस मामले में एक वीडियो, CD और कार्रवाई के लिए आवेदन दिया गया है. आवेदन के आधार पर वीडियो देखने ओर जांच करने के बाद तीनों आरोपी मुकेश जाटव, चंदन परसेंडिया और गया प्रसाद परसेंडिया पर 294, 509 धारा के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है. इसके साथ ही एक आरोपी मुकेश जाटव को गिरफ्तार कर लिया है. अब भी दो आरोपी फरार हैं, जिनकी तलाश की जा रही है.