कट्टा लेकर डांस करते चार युवकों का वीडियो हुआ वायरल, पुलिस कर रही तलाश - बर्थडे पार्टी
ग्वालियर में बर्थडे पार्टी में डीजे फ्लोर पर देसी कट्टा लहराते हुए तीन युवकों का वायरल वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसको लेकर पुलिस हरकत में आ गई है और युवकों की तलाश कर रही है.
ग्वालियर। डबरा में दोस्त की बर्थडे पार्टी में डीजे फ्लोर पर देसी कट्टा लहराते हुए तीन युवकों का वीडियो वायरल हो रहा है. जब यह वीडियो जिला एसपी नवनीत भसीन के संज्ञान में आया तो पुलिस हरकत में आई और युवको को तलाशने का प्रयास किया जाने लगा.
बता दें कि ये वायरल वीडियो 5 जनवरी का बताया जा रहा है, जिसमें अपने दोस्त की बर्थडे पार्टी सेलिब्रेट कर रहे तीन दोस्त डीजे फ्लोर पर अवैध देशी कट्टे को लहराते हुए नजर आ रहे हैं. वहीं देहात पुलिस को जैसे ही इस वायरल वीडियो की जानकारी लगी तो देहात पुलिस ने युवकों की छानबीन शुरू कर दी है.