ग्वालियर। तीन दिन पहले ग्वालियर जिले में दिनदहाड़े एक शातिर चोर द्वारा दुकान के गल्ले पर हाथ साफ करने का मामला सामने आया था. घटना रफीक चिकन सेंटर छप्परवाला पुल की है, जहां चोरी की वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई है. वहीं थाना इंदरगंज पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोर को गिरफ्तार कर लिया है.
ग्वालियर : दुकान के गल्ले पर हाथ साफ करने वाला शातिर चोर गिरफ्तार - Rafiq Chicken Center Chapparwala bridge
ग्वालियर जिले के रफीक चिकन सेंटर में दिनदहाड़े एक शातिर चोर ने दुकान के गल्ले पर हाथ साफ कर दिया था. इस मामले में पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोर को गिरफ्तार कर लिया है.
पुलिस का कहना है कि चोरी की घटना 19 सितंबर की है, जहां अज्ञात चोर छप्परवाला पुल स्थित रफीक चिकन सेंटर पर ग्राहक बनकर पहुंचा, जिसकी पहचान शातिर चोर आकाश रजक के रूप में हुई है. आकाश ने मौका देख कर गल्ले से करीब 38 हजार रुपए चोरी कर फरार हो गया था. चोरी की वारदात दुकान में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई थी.
फरियादी दुकानदार की शिकायत पर चोरी का मामला दर्ज करते हुए आकाश रजक को मंगलवार की दोपहर गिरफ्तार कर लिया है. शातिर चोर आकाश रजक पर पहले से ही कई शहर के थानों में आपराधिक मामले दर्ज हैं.