ग्वालियर। शहर के व्यापार मेले का इस बार का आकर्षण और अधिक बढ़ गया है क्योंकि प्रदेश सरकार ने ज्योतिरादित्य सिंधिया की पहल पर व्यापार मेले में ऑटोमोबाइल सेक्टर में बिकने वाले वाहनों की बिक्री पर 50 फीसदी आरटीओ टैक्स में छूट दी है.जिसे देखते हुए ग्वालियर के करीब 102 ऑटोमोबाइल व्यापारियों ने अपने-अपने शोरूम आरक्षित करा लिए हैं और उनका काम भी शुरू हो गया है.
व्यापार मेला में वाहन विक्रेता दुकान लेने के लिए आतुर, नोटिफिकेशन के इंतजार में प्राधिकरण
सरकार ने ग्वालियर के ऐतिहासिक व्यापार मेले में वाहनों की खरीद पर भले ही पचास फ़ीसदी टैक्स में छूट का ऐलान कर दिया हो, लेकिन नोटिफिकेशन के नहीं आने के चलते प्राधिकरण जिले के बाहर के वाहन विक्रेताओं को दुकाने देने में हाथ खींच रहा है, जो इस छूट का लाभ उठाना चाहते हैं.
ग्वालियर के ऑटोमोबाइल डीलर्स ने मेला प्राधिकरण में आवंटित ऑटोमोबाइल सेक्टर में अपनी दुकानों का काम शुरू कर दिया है, लेकिन इसी बीच भिंड और मुरैना जिले के वाहन डीलर भी मेला प्राधिकरण के दफ्तर में दस्तक दे रहे हैं. उनका कहना है कि मेले के ऑटो मोबाइल सेक्टर में उनको भी दुकानें लगाने की अनुमति दी जाए.
वहीं मेला प्राधिकरण का कहना है कि मध्य प्रदेश सरकार को गजट नोटिफिकेशन की प्रति मिल जाती है और अगर उसमें ग्वालियर जिले के अलावा अन्य जिलों के डीलर्स को दुकान लगाने की अनुमति होगी तो वो शहर के डिलर्स के लिए अलग से बंदोबस्त करेंगे.