ग्वालियर।हाई कोर्ट के आदेश के बावजूद बेतरतीब तरीके से वाहन पार्क करने से यातायात की समस्या दिन पर दिन विकराल होती जा रही है. सबसे ज्यादा वाहन निजी अस्पतालों और कोचिंग सेंटर के बाहर आम रास्ते पर खड़े हो रहे हैं. जिससे आने जाने वाले लोगों की समस्या का सामना करना पड़ रहा हैं. संभागीय आयुक्त के निर्देश के बाद मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मनीष शर्मा ने हॉस्पिटल रोड स्थित निजी अस्पतालों और नर्सिंग होम को पत्र लिखकर उसने एक सप्ताह में जवाब मांगा है.
- पत्र के तीन दिन बाद भी नहीं दिखा असर
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने पत्र में कहा कि वे अपने यहां बेसमेंट में स्थित पार्किंग में ही वाहनों को पार्क कराएं अन्यथा नगर निगम और पुलिस प्रशासन उनके खिलाफ कार्रवाई करेगा. वहीं स्वास्थ्य विभाग भी ऐसे निजी अस्पतालों के खिलाफ अपने स्तर पर कार्रवाई करेगा. लेकिन 3 दिन पहले लिखे गए सीएमएचओ के इस पत्र का नर्सिंग होम संचालकों पर कोई असर नहीं दिख रहा है. हॉस्पिटल रोड पर सरेराह वाहन खड़े होते हुए अभी भी देखे जा सकते है. इससे आने जाने वाले लोगों को समस्या का सामना करना पड़ रहा है.