मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

ग्वालियर में वाहन चोरों के हौसले बुलंद, अनलॉक में चार गुना बढ़ी चोरियां - Vehicle thieves broke records in Gwalior

ग्वालियर में लॉकडाउन के बाद से लगातार वाहन चोरी के मामले तेजी से सामने आए हैं. शहर में कई अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह सक्रिय है, जो शहर में चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. बताया जा रहा है यह वाहनों को चोरी के बाद राजस्थान और उत्तर प्रदेश के देहात क्षेत्रों में बेचा जा रहा है.

Vehicle thieves broke records
वाहन चोरियों ने तोड़े रिकॉर्ड

By

Published : Sep 7, 2020, 8:01 PM IST

Updated : Sep 7, 2020, 8:07 PM IST

ग्वालियर। शहर में अनलॉक की प्रक्रिया शुरु होते ही ग्वालियर में वाहन चोरी के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं आलम यह है कि शहर में वाहन चोरी की वारदातों में चार गुना इजाफा हुआ है. बताया जा रहा है कि ग्वालियर शहर में कई अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह सक्रिय है जो वाहन चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहे हैं.

वाहन चोरियों ने तोड़े रिकॉर्ड

ग्वालियर के आम लोगों का कहना है कि शहर में वाहन चोरी होना तो अब आम बात हो गई है. अगर कोई व्यक्ति बाजार में अपनी गाड़ी खड़ी करके दुकान तक सामान लेने जाता है इतने में उसका वाहन चोरी हो जाता है. क्योंकि ग्वालियर की पुलिस और प्रशासन व्यवस्था पूरी तरह से बिगड़ चुकी है.

पुलिस की कार्यशैली पर सवाल

एक स्थानीय युवक ने पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि यदि किसी का वाहन चोरी हो जाता है तो पुलिस पीड़ित के वाहन की चोरी की शिकायत दर्ज नहीं करती है.अगर पुलिस ने वाहन की शिकायत दर्ज कर भी ली तो पुलिस आरोपी को दो घंटों में छोड़ देती है. युवक ने कहा कि ग्वालियर में आम लोगों को वाहन चोरी की समस्या का सामना करना पड़ रहा है.

शहर के कुछ प्वाइंटों पर पुलिस रखेगी नजर

ग्वालियर में तेजी से वाहनों की चोरी की घटना को लेकर पुलिस भी यह मान रही है कि शहर में वाहन चोरी के मामले से तेजी से सामने आए है. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सतेंद्र सिंह तोमर ने बताया कि पुलिस हर तरह से वाहन चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश कर रही है. पुलिस ने इस कड़ी में कुछ वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है साथ ही चोरी के वाहन भी जब्त किए है. पुलिस के मुताबिक पुलिस लगातार बदमाशों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है. इसके साथ ही पुलिस ने शहर में कुछ प्वाइंट भी चिन्हित किए है. जहां सबसे ज्यादा वाहनों की चोरी की घटना होती है. एएसपी तोमर ने बताया कि अभी पुलिस ने जिन वाहनों चोरों को गिरफ्तार किया है वो सभी ग्वालियर के ही रहने वाले थे.

वाहन चोरी का ब्योरा

  • लॉकडाउन 1 के 21 दिन में 2 वाहन चोरी
  • लॉकडाउन 2 के 19 दिन में 5 वाहन चोरी
  • लॉक डाउन 3 के 14 दिन में 9 वाहन चोरी
  • लॉकडाउन 4 के 14 दिन में 11 वाहन चोरी
  • अनलॉक 1 के 30 दिन में 54 वाहन चोरी
  • अनलॉक 2 के 31 दिन में 60 वाहन चोरी
  • अनलॉक 3 के 29 दिन में 75 वाहन चोरी

वाहन चोरी रोकने के लिए टीम गठित

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सतेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि ग्वालियर में वाहन चोरी की घटना को रोकने के लिए एसपी अमित सांघी के निर्देशन में एक क्राइम टीम बनाई गई है जो शहर में वाहन चोरी के मामलों को रोकने का काम करेगी. क्राइम टीम ग्वालियर में लगातार काम कर रही है. एएसपी ने उम्मीद जताते हुए कहा कि पुलिस को निश्चित ही इसमें कामयाबी हाथ लगेगी.

Last Updated : Sep 7, 2020, 8:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details