ग्वालियर। अंचल में हर साल गर्मी रिकॉर्ड तोड़ती है, यही वजह है कि इस भीषण गर्मी में आये दिन आगजनी की घटनाएं भी होती हैं, जिसमें होने वाले जान-माल के नुकसान का अंदाजा लगाना मुश्किल है, लेकिन इस संकट से निपटने में सबसे अहम रोल दमकल वाहनों का होता है, जो तत्काल मौके पर पहुंचकर आग बुझाने का काम करती है, जबकि 20 लाख आबादी वाले ग्वालियर जिले का 4560 किलोमीटर एरिया है, इतने बड़े क्षेत्रफल में आगजनी की घटना से निपटने के लिए कुल छोटे बड़े मिलाकर 20 वाहन ही मौजूद हैं, जोकि इतने बड़े एरिया के लिए नाकाफी है.
शहर के पांच स्टेशनों पर 20 दमकल वाहन मौजूद
नगर निगम और जिला प्रशासन शहर के अलग-अलग स्थानों पर 5 फायर बिग्रेड स्टेशन स्थापित किया है, 24 घंटे एक-एक दमकल वाहन हर स्टेशन पर मौजूद रहता है, साथ ही फायर ब्रिगेड का मुख्यालय भी है, जहां हर समय 10 फायर बिग्रेड की गाड़ियां मौजूद रहती हैं. हेलो फायर बिग्रेड स्टेशनों पर जल स्रोत के लिए पुख्ता इंतजाम किए गए हैं, इन सभी फायर स्टेशनों पर पानी के हाइडेंट लगे हुए हैं, ताकि किसी भी समय इन दमकल वाहनों को पानी की कोई कमी न होने पाये.
पेंट की दुकानों में लगी भीषण आग, 7 की मौत, 2 गंभीर
दमकल के लिए पानी की कोई कमी न हो, इसके लिए ग्वालियर शहर में 250 अलग-अलग स्थान पर पानी के स्रोत उपलब्ध हैं, शहर की बड़ी मल्टी, होटल, कमर्शियल भवन, कॉलेज और इंडस्ट्रीज सहित जितनी भी हाई राइज बिल्डिंग हैं, उनमे दमकल वाहनों के लिए अलग से पानी के टैंक बनाए गए हैं और उन्हें हाइड्रेट से सीधा जोड़ा जाता है, शहर में किसी भी स्थान पर दमकल वाहनों को पानी की आवश्यकता होती है तो वहां से तत्काल पानी उपलब्ध हो जाता है.