ग्वालियर। शहर में सब्जी कारोबारियों को व्यवसाय करने की छूट देने के बाद इंटक मैदान से हटाए गए व्यापारियों ने प्रशासन की कार्रवाई को अनुचित बताया है. सब्जी कारोबारियों ने मंगलवार को चेंबर ऑफ कॉमर्स के पदाधिकारियों से मुलाकात की और कारोबार करने के लिए इंटक की जगह मनोरंजनालय मैदान को आवंटित कराने के लिए प्रशासन अपील की है.
एमपी चेंबर ऑफ कॉमर्स पदाधिकारियों से मिले सब्जी कारोबारी, उठाई ये मांग - Chamber of Commerce
ग्वालियर में इंटक मैदान से हटाए गए व्यापारियों ने मप्र चेंबर ऑफ कॉमर्स के सामने इसका विरोध करते हुए उन्हें फिर उस बड़े मैदान में मंडी लगाने देने की मांग की.
प्रशासन ने पिछले दिनों इंटक मैदान में सब्जी कारोबारियों के ज्यादा संख्या में आ जाने और सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन पाए जाने पर वहां से सब्जी कारोबारियों को हटा दिया था. प्रशासन द्वारा पूरे शहर में सब्जी की अपूर्ति के लिए 10 स्थान चिन्हित किए गए हैं लेकिन इंटक मैदान में पिछले 2 दिनों से कोई कारोबार नहीं हो रहा था. प्रशासन ने यहां से व्यापारियों को हटा दिया है.
सब्जी कारोबारियों की मांग है कि उन्हें मनोरंजनालाय के बड़े मैदान में स्थान दिया जाए, ताकि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हो सके और लोगों को सब्जी की आपूर्ति भी सुनिश्चित की जा सके. इस सिलसिले में सब्जी कारोबारियों ने चेंबर ऑफ कॉमर्स को अपनी बात को जिला प्रशासन के सामने उठाने के लिए कहा है. वहीं चेंबर ऑफ कॉमर्स व्यापारियों को मदद का भरोसा दिलाया है.