ग्वालियर। हजीरा मंडी से विस्थापित इंटक मैदान की नई मंडी में भेजे गए सब्जी कारोबारियों ने कांग्रेस के नेतृत्व में मोती महल पहुंचकर जमकर प्रदर्शन किया. कारोबारियों (businessman gave memorandum to jyotiraditya scindia) ने केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से मुलाकात की और उन्हें ज्ञापन सौंपा. सिंधिया ने विगत 13 दिन से विस्थापन का विरोध कर रहे व्यापारियों को आश्वासन दिया है कि एक हफ्ते के अंदर नई मंडी में व्यापारियों की मांगी गई व्यवस्थाएं मुहैया करा दी जाएंगी.
व्यापारियों को फिर मिला आश्वासन
हजीरा सब्जी मंडी कार्रवाई इंटक मैदान में बनाई गई नई मंडी में विस्थापन के लिए तैयार नहीं है. कांग्रेस के साथ मिलकर प्रदर्शन कर रहे इन व्यापारियों का आरोप है कि नई व्यवस्थाएं (businessman protest in gwalior) अस्थाई हैं, इसलिए पुरानी सब्जी मंडी में ही व्यापार करने दिया जाए. इसी क्रम में गुरुवार को सब्जी मंडी व्यापारियों ने केंद्रीय मंत्री सिंधिया से मुलाकात कर मामले से अवगत कराया है. इस पर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने आश्वासन दिया है कि उनकी व्यापार को सुगम बनाने के लिए आवश्यक व्यवस्थाएं एक हफ्ते में पूरी कर लीं जाएंगी.