मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

खरीद-फरोख्त करना दिग्विजय का चरित्र, उनके पूर्वजों ने भी यही कियाः वीडी शर्मा - BJP State President VD Sharma

वायरल ऑडियो को लेकर पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने निशाना साधा है. वीडी शर्मा ने कहा कि खरीद-फरोख्त कांग्रेस का काम है. दिग्विजय सिंह ने 10 साल में यही किया था, उनके पूर्वजों ने भी किया था.

BJP state president VD Sharma
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा

By

Published : Oct 30, 2020, 6:16 PM IST

ग्वालियर। मध्यप्रदेश की 28 विधानसभा में से ग्वालियर चंबल-अंचल की 16 सीटों पर बीजेपी ने चुनाव के अंतिम दौर में पूरी ताकत झोंक दी है. यही वजह है आज अंचल में सीएम शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा और राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया सहित तमाम बड़े नेताओं का रोड शो और चुनावी सभाएं रहीं. इसी को लेकर बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि चुनाव के अंतिम दौर में सभी दिग्गज नेता चुनावी सभाओं के साथ-साथ हर पोलिंग बूथ पर जनसंपर्क अभियान करने में जुटे हैं. क्योंकि बीजेपी बूथ के आधार पर ही चुनाव लड़ती है और यही वजह है कि हमारा हर कार्यकर्ता हर बूथ पर तैनात है.

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा

कांग्रेस करती है खरीद फरोख्त: वीडी शर्मा

वही पूर्व मंत्री उमंग सिंघार के द्वारा दिए गए खरीद-फरोख्त के बयान को लेकर उन्होंने कहा की यह वही उमंग सिंघार हैं, जिन्होंने कहा कि दिग्विजय सिंह पर्दे के पीछे से सरकार चलाते हैं. चुनाव प्रचार में इस तरह के आरोपों से काम नहीं चलता है. साथ ही 2 दिन पहले पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह के वायरल ऑडियो को लेकर वीडी शर्मा ने कहा कि खरीद-फरोख्त पर दबाव की राजनीति यह कांग्रेस का आज का चरित्र नहीं है. 10 साल दिग्विजय सिंह ने यही किया था और उनके पूर्वजों ने भी यही किया. यह खरीद-फरोख्त की बात कमलनाथ करते हैं और यही उनका वास्तविक चरित्र है.

दिग्विजय के वायरल ऑडियो पर शर्मा का निशाना

दिग्विजय के वायरल ऑडियो पर भी वीडी शर्मा ने निशाना साधा है.दरअसल सोशल मीडिया में कांग्रेस नेता और पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह का एक ऑडियो वायरल हो रहा है. इसमें दिग्विजय सिंह ग्वालियर से सपा कैंडिडेट रोशन मिर्जा बेग से बात कर रहे हैं. वे मिर्जा से कह रहे हैं कि आपके चुनाव लड़ने से भाजपा को फायदा होगा, इसलिए नाम वापस ले लीजिए. दिग्विजय से जब इस ऑडियो पर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि ये सत्य है और मैंने उसे हटने को कहा था.

उमंग सिंघार पर भी भड़के वीडी शर्मा

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह की चिट्ठी के बाद उमंग सिंघार की बयानबाजी से प्रदेश की राजनीति गरमाई हुई है. इस विवाद के बाद दिग्विजय सिंह के समर्थक बताए जाने वाले इंदौर के आनंद राय ने एक ऑडियो वायरल किया है, जिसमें धार के आबकारी अधिकारी डॉक्टर राय से फोन पर बातचीत में विधायक राजवर्धन सिंह और उमंग सिंघार को शराब ठेकेदारों द्वारा लाखों रुपए देने की बात कह रहे हैं, हालांकि ऑडिया वायरल होने के बाद धार के आबकारी अधिकारी को हटाकर मामले की जांच के आदेश दे दिए गए हैं. इस पूरे मामले पर भी वीडी शर्मा ने उमंग सिंघार को घेरा है.

दिग्विजय का बयान, वायरल ऑडियो मेरा, लेकिन 'मामा' सबको बना रहे 'मामू'

ये भी पढ़ेंःफ्रांस के राष्ट्रपति के खिलाफ भोपाल में प्रदर्शन, कांग्रेस विधायक समेत हजारों पर केस दर्ज

फ्रांसीसी राष्ट्रपति के खिलाफ प्रदर्शन को लेकर कांग्रेस पर उठाए सवाल

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि सबसे पहले बीजेपी के विधायकों को खरीदने का प्रयास कमलनाथ ने किया था. साथ ही कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद के फ्रांस राष्ट्रपति के खिलाफ किए गए विरोध प्रदर्शन पर भी उन्होंने निशाना साधा. उन्होंने कहा कि फ्रांस के राष्ट्रपति का विरोध प्रदर्शन नहीं बल्कि आतंकवादियों का समर्थन है. कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी और एमपी के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ स्पष्ट करें कि क्या उनकी पार्टी आतंकवादियों के साथ खड़ी है जो उनका विधायक सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन कर रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details