ग्वालियर। नागरिकता संशोधन अधिनियम को लेकर विरोध प्रदर्शनों का दौर जारी है. दिल्ली में जामिया मिलिया और दिल्ली यूनिवर्सिटी में छात्रों की पुलिस के साथ हुई बर्बरता के बाद ग्वालियर में छात्रों ने विरोध प्रदर्शन किया और सरकार से दमन करने वाली नीति छोड़ने की अपील की. छात्रों ने फूलबाग चौराहे पर बैनर और झंडे लेकर विरोध प्रदर्शन किया.
दिल्ली में छात्रों के साथ हुई बर्बरता का NSUI ने किया विरोध, मोदी सरकार पर बोला हमला - NSUI student leaders protest
नागरिकता संशोधन अधिनियम को लेकर एनएसयूआई के छात्र नेताओं ने विरोध प्रदर्शन किया. छात्र नेता बीएस तोमर ने कहा कि मोदी ने इस बिल के साथ देश को बांटने का काम किया है. उन्होंने कहा कि वे इस दमनकारी नीति का विरोध करते रहेंगे.
NSUI के छात्र नेता बीएस तोमर ने कहा कि भारत दुनिया का एकमात्र ऐसा देश है. जहां अलग-अलग संप्रदाय के लोग आपसी भाईचारे के साथ रहते हैं. लेकिन नागरिकता संशोधन अधिनियम लाकर मोदी सरकार ने समाज को बांटने की कोशिश की है, जिसका हर स्तर पर विरोध किया जाएगा. तोमर ने कहा कि जो लोग विरोध जताते हैं, वहीं पर पुलिस के जरिए दमन की नीति अपनाई जाती है जो बिलकुल सहन नही की जाएगी.
दिल्ली में छात्रों के साथ पुलिस मारपीट का हर स्तर पर विरोध किया जाएगा और इस एक्ट को लेकर लोगों की भावनाओं का सरकार को ध्यान रखना होगा.