ग्वालियर।वैलेंटाइन डे के दिन कपल्स और नए प्रेमी जोड़ों की भीड़ आपको देखने को मिलेगी, लेकिन इस वैलेंटाइन डे के दिन कई ऐसे संगठन हैं जो इसका विरोध करते हैं और इस वैलेंटाइन डे के दिन घूमने वाले प्रेमी जोड़ों को परेशान करते हैं. इसी को लेकर पुलिस पूरी तरह से अलर्ट है. वैलेंटाइन डे के दिन शहर के पर्यटक स्थलों पर खास महिलाओं की टीम तैनात रहेगी, ताकि उन्हें कोई परेशान ना कर सके. पुलिस प्रशासन ने वैलेंटाइन डे के दिन महिला और पुरुषों की अलग-अलग टीमें गठित की है जो चप्पे-चप्पे पर तैनात रहेगी.
हेल्पलाइन नंबर जारी:एएसपी मोतिउर रहमान ने बताया कि, वैलेंटाइन डे के दिन उपद्रव की संभावना अधिक रहती है. यही कारण है कि, इस दिन पर्यटक स्थल, मंदिर, मॉल में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाई जाएगी. इस दौरान शहर के सभी होटल संचालकों को भी हिदायत दे दी गई है कि अगर शांति व्यवस्था भंग हुई या किसी प्रकार का कोई उपद्रव देखने को मिला तो उनके ऊपर कठोर कार्रवाई की जाएगी. इसके साथ ही बताया कि, एक हेल्पलाइन नंबर भी जारी करेंगे अगर किसी भी तरह की कोई परेशानी या कोई शांति व्यवस्था को भंग करता है और जब इसकी सूचना हेल्पलाइन नंबर के जरिए पहुंचेगी तो तत्काल वहां पर पुलिस की टीमें पहुंचेगी.