मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कपल्स को मिला पुलिस का साथ, रोमांटिक जगहों पर रहेगी कड़ी सुरक्षा, बिना डरे माना सकते हैं वैलेंटाइन डे - gwalior Police news

14 फरवरी को वैलेंटाइन डे है और इस दिन शहर के सभी पर्यटन स्थलों पर काफी भीड़ रहेगी. इस दिन सबसे ज्यादा कपल्स और नए प्रेमी जोड़े घूमने निकलते हैं, लेकिन इस दौरान कई संगठन ऐसे हैं जो इस वैलेंटाइन डे का विरोध करते हैं, लेकिन इस बार पुलिस इनकी सुरक्षा के लिए तैयार है.

valentine day 2023 mp police alert
वैलेंटाइन डे 2023 एमपी पुलिस अलर्ट

By

Published : Feb 12, 2023, 7:48 AM IST

वैलेंटाइन डे 2023 एमपी पुलिस अलर्ट

ग्वालियर।वैलेंटाइन डे के दिन कपल्स और नए प्रेमी जोड़ों की भीड़ आपको देखने को मिलेगी, लेकिन इस वैलेंटाइन डे के दिन कई ऐसे संगठन हैं जो इसका विरोध करते हैं और इस वैलेंटाइन डे के दिन घूमने वाले प्रेमी जोड़ों को परेशान करते हैं. इसी को लेकर पुलिस पूरी तरह से अलर्ट है. वैलेंटाइन डे के दिन शहर के पर्यटक स्थलों पर खास महिलाओं की टीम तैनात रहेगी, ताकि उन्हें कोई परेशान ना कर सके. पुलिस प्रशासन ने वैलेंटाइन डे के दिन महिला और पुरुषों की अलग-अलग टीमें गठित की है जो चप्पे-चप्पे पर तैनात रहेगी.

हेल्पलाइन नंबर जारी:एएसपी मोतिउर रहमान ने बताया कि, वैलेंटाइन डे के दिन उपद्रव की संभावना अधिक रहती है. यही कारण है कि, इस दिन पर्यटक स्थल, मंदिर, मॉल में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाई जाएगी. इस दौरान शहर के सभी होटल संचालकों को भी हिदायत दे दी गई है कि अगर शांति व्यवस्था भंग हुई या किसी प्रकार का कोई उपद्रव देखने को मिला तो उनके ऊपर कठोर कार्रवाई की जाएगी. इसके साथ ही बताया कि, एक हेल्पलाइन नंबर भी जारी करेंगे अगर किसी भी तरह की कोई परेशानी या कोई शांति व्यवस्था को भंग करता है और जब इसकी सूचना हेल्पलाइन नंबर के जरिए पहुंचेगी तो तत्काल वहां पर पुलिस की टीमें पहुंचेगी.

पहली निगाह में परवान चढ़ा प्यार, क्रिकेट की पिच पर इजहार, तगड़ी फील्डिंग के बाद जीती शादी की ट्रॉफी

सुरक्षा व्यवस्था के काफी इंतजाम:वैलेंटाइन डे के दिन शहर के सभी पर्यटन स्थलों पर काफी भीड़ रहती है. सबसे ज्यादा इस दौरान असामाजिक तत्वों का जमावड़ा भी होता है. उपद्रव भी देखने को मिलता है. इसके साथ ही कई संगठन ऐसे हैं जो इस वैलेंटाइन डे का खुलकर विरोध करते हैं और नए प्रेमी जोड़ों को काफी परेशान करते हैं. यही कारण है कि, अबकी बार पुलिस प्रशासन ने वैलेंटाइन डे के दिन तक सुरक्षा व्यवस्था को लेकर काफी इंतजाम किए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details