मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

इटारसी में कल होगा कोरोना वैक्‍सीन के टीकाकरण का ड्राय रन - इटारसी में कल से होगा कोरोना वैक्‍सीन के टीकाकरण का ड्राई रन

इटारसी के सरकारी अस्पताल में कोरोना वैक्सीनेशन के कल ड्राय रन होगा, इसके लिए सरकारी अस्पताल में सभी तैयारी कर ली हैं.

vaccination Dry run of Corona vaccine in Itarsi will be tomorrow
इटारसी में कल होगा कोरोना वैक्‍सीन के टीकाकरण का ड्राय रन

By

Published : Jan 7, 2021, 11:01 PM IST

होशंगाबाद: इटारसी के सरकारी अस्पताल में कोरोना वैक्सीनेशन के कल ड्राय रन होगा, इसके लिए सरकारी अस्पताल में सभी तैयारी कर ली हैं. साथ ही किस प्रकार मरीज का रजिस्ट्रेशन होगा कितनी देर में उसे वैक्सीन लगाई जायेगी. इसके लिए टीकाकरण रूम में किस प्रकार वैक्सीन दी जायेगी. इन सबको लेकर ड्राय रन होगा.


इटारसी सरकारी अस्पताल में सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक ड्राई रन चलेगा. वैक्सीन के डाय रन के लिए 25 से 30 लोग अस्पताल पहुंचेंगे और वैक्सीन के डाय रन में शामिल होंगे. कोरोना वैक्सीन आने के बाद पहले चरण में 750 लोगों को टीकाकरण किया जायेगा. इनमें सरकारी और प्राइवेट अस्पताल के डॉक्टर स्टाफ, पुलिस, प्रशासनिक अधिकारियों स्टाफ को वैक्सीनेशन में शामिल किया.

पहले चरण में स्वास्थ्य कर्मियों का कोरोना वायरस का वैक्सीनेशन होगा. इसमें सरकारी और प्राइवेट अस्पताल के डॉक्टर और स्टाफ का भी वैक्सीनेशन होगा.दूसरे चरण में पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों स्टाफ को भी वैक्सीनेशन में शामिल किया जाएगा.तीसरे चरण में आम लोगों को वैक्सीनेशन किया जाएगा. इसमें 50 वर्ष से अधिक और बीपी, शुगर ,कैंसर, टीबी जैसी बीमारियों से पीड़ित लोगों को शामिल किया जाएगा.अस्पतालों में वैक्सीनेशन के लिए तैयारियां पूरी.अस्पतालों में वैक्सीनेशन के लिए तैयारियां पूरी.


750 स्वास्थ्य कर्मियों को लगेगी वैक्सीन

450 सरकारी डाक्टरों व स्वास्थ्य कर्मियों के अलावा, 300 निजी डॉक्टर व स्टाफ को वैक्सीन दी जायेगी, सरकार ड्राई रन के जरिए एक रिपोर्ट तैयार की जायेगी और सरकार के स्वास्थ्य विभाग को सौंपी जायेगी. कल इसी के तहत इटारसी में ड्राय रन होगा. उल्लेखनीय है जिले में कोरोना वायरस से 3670 संक्रमित हो चुके हैं और 3549 स्वस्थ हो हो चुके हैं. वहीं जिले भर में कोरोना से 60 लोगों की मौत हो चुकी है.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details