ग्वालियर।जिले में अपनी फसल बेचने के लिए किसानों को दिन में तारे नजर आ रहे हैं. इन दिनों सहकारी समिति समर्थन मूल्य पर ज्वार और बाजरा की फसल खरीदी कर रही है. दो सप्ताह पहले SMS के जरिए किसानों को सूचना भेजी गई थी कि वे अपनी फसल लेकर सोसायटियों में पहुंच सकते हैं. ऐसे में उटीला सहकारी समिति के अंतर्गत आने वाले गांवों के किसान अपनी फसल को लेकर एक सप्ताह से नारायण विहार स्थित सोसाइटी पहुंचे हुए हैं, लेकिन शुक्रवार शाम को अचानक खरीदी बंद कर दी गई. खरीदी बंद होने के बाद किसानों ने जमकर हंगामा किया.
समर्थन मूल्य पर किसानों की ज्वार और बाजरा की फसल खरीदी जा रही है. इनमें बाजरा का मूल्य 2 हजार 150 रुपए निर्धारित किया गया है, जबकि ज्वार का मूल्य 2 हजार 650 रुपए रखा गया है. SMS मिलते ही सैकड़ों की संख्या में किसान ट्रैक्टर-ट्रॉली में अपनी फसल लेकर नारायण विहार स्थित उटीला सहकारी समिति के वेयरहाउस पर पहुंच गए. वहां तौल कांटों का अभाव और सीमित संख्या में मजदूर होने से दिन भर में बमुश्किल 50 से 60 ट्रॉली माल ही तोला जा सका. कई दिनों से चल रही खरीद शुक्रवार शाम को अचानक बंद कर दी गई, इससे वहां कई दिनों से डेरा जमाए किसान भड़क गए.