मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मां-बाप की मौत के बाद मासूम की सगी बहन-जीजा कराने लगे देह व्यापार, तीन को उम्रकैद - Rs. 85,000 fine

ग्वालियर में पांच साल की मासूम से देह व्यापार कराने वाले पीड़िता की सगी बहन व उसके जीजा के अलावा अधेड़ उम्र के पड़ोसी को भी उम्रकैद की सजा सुनाई है.

बहन और जीजा ने किया रिश्ते को कलंकित

By

Published : Nov 2, 2019, 3:33 PM IST

Updated : Nov 2, 2019, 3:44 PM IST

ग्वालियर। महाराजपुरा थाना क्षेत्र में पैसे के लिए पांच साल की मासूम से रेप कराने वाले दंपति को कोर्ट ने आजीवन कारावास की सजा सुनाई है, आरोपी पीड़िता की सगी बहन व जीजा हैं. जो पैसे लेकर आये दिन लोगों से रेप कराते थे. मां-बाप के मौत के बाद पीड़िता अपनी बहन-जीजा के साथ रहती थी. रेप की शिकायत किसी ने पुलिस से कर दी थी, जिसके बाद पुलिस ने जांच शुरू की तो इस घिनौनी कहानी का पर्दाफाश हुआ.

बहन और जीजा ने किया रिश्ते को कलंकित

महाराजपुरा थाना क्षेत्र निवासी दंपत्ति के घर में मासूम के साथ हो रहे अत्याचार की शिकायत पुलिस तक पहुंची थी, जिसके बाद पुलिस ने तहकीकात शुरू की, जिसके बाद पता चला कि आरोपी पांच साल की मासूम से जबरन देह व्यापार कराते हैं. जांच में ये भी पता चला कि आरोपी आय दिन पीड़िता के साथ मारपीट करते थे, इसके अलावा धूप में खड़ा रखना, गर्म पानी शरीर पर डालने जैसी यातनाएं भी देती थी. इसके अलवा पीड़िता का जीजा भी उसका रेप करता था.

इस मामले में जिला न्यायालय ने दोषी दंपति के साथ-साथ अधेड़ पड़ोसी को भी उम्र कैद की सजा सुनाई है, साथ ही 85,000 रुपए जुर्माना भी लगाया है. जिसमें से 75000 रुपये पीड़िता को क्षतिपूर्ति के रूप में देने के आदेश दिया है.

Last Updated : Nov 2, 2019, 3:44 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details