मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

नशे में धुत महिला के साथ नशेड़ियों का सड़क पर हंगामा, एक युवक लहूलुहान - ग्वालियर न्यूज

ग्वालियर में शराब के नशे में एक महिला और कुछ अन्य लोगों ने हंगामा किया, इस दौरान एक युवक को भी इन लोगों ने घायल कर दिया, मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी को हिरासत में लिया और थाने ले गई.

Uproar of drunk women and men
घटनास्थल की तस्वीर

By

Published : May 27, 2020, 10:19 PM IST

ग्वालियर। फूल बाग स्थित चिड़ियाघर के सामने 45 डिग्री टेंपरेचर के बीच नशे में धुत एक महिला और उसके साथ मौजूद युवकों का एक घंटे हंगामा चलता रहा. इस दौरान एक युवक को चेहरे पर पत्थर मारकर बुरी तरह से लहूलुहान कर दिया गया, जिससे उसकी नाक में फ्रैक्चर हो गया युवक का कहना है कि उससे महिला के साथ मौजूद कुछ लोगों ने 22000 रुपये भी लूटे हैं.

ग्वालियर में शराब के नशे में एक महिला

दरअसल, एक महिला और उसके साथ मौजूद कुछ लोग इन दिनों बंद चल रहे गांधी प्राणी उद्यान यानी चिड़िया घर के सामने इटालियन गार्डन में स्मैर का नशा कर रहे थे. इसी दौरान वहां ईशान अली नाम के युवक मोटरसाइकिल से पहुंचा. युवक का कहना है कि वह इन लोगों के बीच हो रहे झगड़े को शांत करने वहां पहुंचा था, लेकिन बाद में महिला ने बताया कि ईशान भी उनके साथ स्मैक पी रहा था. महिला ने उसके द्वारा 22 हजार रुपए लूटे जाने की घटना को भी बेबुनियाद करार दिया. खास बात यह है कि इस झगड़े के बीच वहां आस-पास मौजूद कुछ मीडिया कर्मी पहुंच गए थे, लेकिन काफी देर तक पुलिस और108 एंबुलेंस नहीं आई.

घटना की सूचना के कुछ देर बाद एफआरबी और पड़ाव थाने के पुलिसकर्मी वहां पहुंचे तब भी ये लोग झगड़ते रहे. बड़ी मुश्किल से उन्हें पुलिस की गाड़ी में बिठाया गया और थाने ले जाया गया. पड़ाव पुलिस इस मामले में चार लोगों को थाने ले गई है, जहां उनसे पूछताछ की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details