ग्वालियर।क्राइम ब्रांच पुलिस ने एक ही नाबालिग लड़की को दो बार अगवा करने के मामले में युवक को नाटकीय अंदाज में महाराष्ट्र से गिरफ्तार किया है. उसके कब्जे से गिरवाई क्षेत्र से गायब लड़की को भी बरामद किया गया है. खास बात यह है कि पहले यह लड़की गोला का मंदिर क्षेत्र से उसके कथित प्रेमी आदित्य पुंचवार द्वारा अगवा की गई थी. जिसे पुलिस ने बरामद कर लिया था. इस बार उसने इसी लड़की को गिरवाई क्षेत्र से अगवा किया और उसे सीधे झांसी ले गया, जहां से उसने लड़की के बालिग होने के दस्तावेज बनवाए. बाद में वह लड़की को लेकर पहले बैतूल और फिर महाराष्ट्र के अमरावती पहुंच गया और किराए का कमरा लेकर रहने लगा. पुलिस उसके मोबाइल की लोकेशन से उसे ट्रेस कर सकती है, यह जानते हुए वह अमरावती से करीब 100 किलोमीटर दूर जाकर दोस्तों एवं रिश्तेदारों को फोन करता था.
लड़की के साथ आरोपी गिरफ्तार:पुलिस जब कुछ दिन बाद मौके पर पहुंचती तब तक आरोपी निकल चुका था. महाराष्ट्र जाकर नाबालिग लड़की को ढूंढना कोई आसान काम नहीं था, इसलिए पुलिस उसकी लोकेशन पर बारीकी से नजर रख रही थी. उसे इतना पता चल गया था कि लड़की के साथ उसका अपहर्ता आदित्य पुंचवार महाराष्ट्र के अमरावती जिले में कही है. एक बार उसने सोशल मीडिया पर नाबालिग के साथ अपनी फोटो शेयर की. फोटो के पीछे दिख रहे मॉल, फ्लाईओवर और अन्य माइलस्टोन के बारे में पुलिस ने जानकारी हासिल की और उसके नजदीक पहुंच गई. पुलिस ने महाराष्ट्र से लड़की के साथ आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया है. लड़की को कोर्ट में पेश होने के बाद उसे वन स्टॉप सेंटर भेज दिया गया है, जबकि आरोपी आदित्य पुंचवार को जेल भेज दिया गया है.