ग्वालियर। हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे के एनकाउंटर के बाद पुलिस ने अब उसके मददगारों पर शिकंजा कसना शुरु कर दिया है. उत्तर प्रदेश STF ने ग्वालियर से विकास के गुर्गों को शरण देने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया है. STF के साथ यूपी की चौबेपुर पुलिस भी मौजूद रही.
विकास दुबे के गुर्गों के पनाह देने के आरोप में ग्वालियर से दो गिरफ्तार, UP STF ने की कार्रवाई - ग्वालियर न्यूज
उत्तर प्रदेश STF ने ग्वालियर से विकास के गुर्गों को शरण देने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया है. टीम ने ग्वालियर के ओम प्रकाश पांडे और सागर ताल के अनिल पांडे को गिरफ्तार किया है. दोनों पर आरोप है कि, बिकरू गोलीकांड के दो अपराधी शशीकांत और शिवम दुबे को अपने घर में पहना दी थी.
STF की टीम ने ग्वालियर के ओम प्रकाश पांडे और सागर ताल के अनिल पांडे को गिरफ्तार किया है. दोनों पर आरोप है कि, बिकरू गोलीकांड के दो अपराधी शशीकांत और शिवम दुबे को अपने घर में पनाह दी थी. ओम प्रकाश पांडे और अनिल पांडे को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस दोनों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर आज कोर्ट में पेश करेंगी.
बता दें कि, कानपुर के विकरू गांव में 2 जुलाई को 8 पुलिसकर्मियों की हत्या के मामले में मुख्य आरोपी विकास दुबे को पुलिस ने एनकाउंटर में मार गिराया. गुरुवार को उज्जैन के महाकाल मंदिर से विकास दुबे की गिरफ्तारी के बाद उसे कानपुर ले जाया जा रहा था, इसी बीच विकास दुबे जिस कार में बैठा था, वो पलट गई और विकास पुलिस की पिस्टल छीनकर भागने लगा, जिसके बाद पुलिस ने उसे मुठभेड़ में मार गिराया. गौरतलब है कि, विकास के साथियों को पुलिस पहले ही एनकाउंटर में मार चुकी थी.