मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बेमौसम बारिश ने किसानों की फसल की तबाह, सरसों की पकी फसल बर्बाद - बारिश

ग्वालियर चंबल संभाग में बारिश और ओलों का कहर जारी है. शिवपुरी, भिंड, दतिया, मुरैना में ओले पड़ चुके हैं. बारिश और ओलों ने किसानों की खेतों में खड़ी गेहूं व सरसों की फसल को तबाह कर दिया है.

http://10.10.50.75:6060///finalout2/madhya-pradesh-nle/finalout/06-March-2020/6310743_gwalior.mp4
बेमौसम बारिश ने किसानों की फसल की तबाह

By

Published : Mar 6, 2020, 5:02 AM IST

ग्वालियर। जिले में पिछले 4 दिनों से जारी मौसम की आंख मिचोली ने किसानों की समस्या बढ़ा दी है. करीब आधा घंटे तक बेमौसम हुई बारिश और ओलों ने किसानों की खेतों में खड़ी गेहूं व सरसों की फसल को तबाह कर दिया है.

बेमौसम बारिश ने किसानों की फसल की तबाह

गौरतलब है कि पिछले चार-पांच दिनों से ग्वालियर चंबल संभाग में बारिश और ओलों का कहर जारी है. शिवपुरी, भिंड, दतिया, मुरैना में ओले पड़ चुके हैं. गुरुवार रात को मौसम ने अचानक करवट बदली और रात 8 बजे से 8:30 बजे तक तेज बारिश के साथ ओलावृष्टि हुई. इससे जिले के तमाम गांव की फसल प्रभावित हुई है.

फिलहाल यह पता नहीं चल सका है कि किसानों की फसल को कितना नुकसान पहुंचा है. इसका आकलन अगले 1 या 2 दिन में लग सकेगा, लेकिन खेतों में खड़ी सरसों की पकी फसल ओलावृष्टि से तबाह होने के कगार पर पहुंच गई है. वहीं गेहूं की फसल को भी इस बारिश ने प्रभावित किया है. इस बारिश और ओलावृष्टि से किसानों की समस्या और उनकी परेशानी बढ़ गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details