ग्वालियर। शहर के बहोड़ापुर थाना क्षेत्र में एक बार फिर सागर तालाब में लाश मिली है. लाश की पहचान और मौत का कारण पुलिस को पता नहीं चल पाया है, फिलहाल पुलिस अज्ञात युवक की पहचान की कोशिश में जुटी है.
सागर तालाब में मिली अज्ञात युवक की लाश, क्षेत्र में फैली सनसनी - एफएसएल टीम
बहोड़ापुर क्षेत्र के सागर तालाब मे अज्ञात युवक की लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई. तालाब में सफाई का कार्य चल रहा है, इसी दौरान सफाई कर्मचारियों को लाश तैरती दिखी.
तालाब में मिली अज्ञात युवक की लाश
सागर ताल में माता विसर्जन को लेकर तैयारियां चल रही हैं , जिसे लेकर नगर निगम ने तालाब की सफाई कराने के लिए कर्मचारियों को लगाया था, सफाई के दौरान कचरे के बीच युवक की लाश तैरती मिली. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने पड़ताल शुरू कर दी है.
पुलिस के अनुसार युवक की अभी पहचान नहीं हो पा रही है. वहीं मौके पर एफएसएल टीम को भी बुलाया गया, मृतक की जेब से ऐसा कुछ भी नहीं मिला जिससे उसकी पहचान हो सके. हालांकि पुलिस ने मामला कायम कर लिया है.