ग्वालियर। शहर के झांसी रोड थाना क्षेत्र के नाका चंद्रबदनी स्थित गली नंबर 1 देर रात बिजली कंपनी के ठेकेदार की कार में आगजनी करने का मामला सामने आया है. आगजनी में कार बुरी तरह जल चुकी है. फरियादी बीजेपी कार्यकर्ता भी है, जिनकी शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. कार के बोनट पर बीजेपी एक गमछा भी मिला है. पुलिस इसे आपसी रंजिश से जोड़कर देख रही है.
बिजली कंपनी के ठेकेदार की कार अज्ञात बदमाशों ने फूंकी, मौके पर मिला बीजेपी का गमछा - ग्वालियर में बदमाशों ने कार में लगाई आग
ग्वालियर में एक बिजली कंपनी के ठेकेदार की कार में आगजनी करने का मामला सामने आया है. आगजनी में कार बुरी तरह जल चुकी है, इस घटना में मौके से एक बीजेपी का गमछा मिला है, फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.
नाका चंद्रबदनी स्थित गली नंबर 1 में दीपक रजक नामक व्यक्ति रहते हैं. पेशे से दीपक बिजली कंपनी में ठेकेदारी का काम करते हैं और बीजेपी के सक्रिय कार्यकर्ता भी हैं. शुक्रवार की रात उन्होंने अपनी कार घर से थोड़ा दूर सड़क किनारे खड़ी की थी. तभी आधी रात को उनके पड़ोसी ने कार से धुआं निकलने की बात बताई. बाद में दोनों ने पहुंचकर देखा तो कार में आग लगी थी. जिसके बाद दोनों ने मिलकर आग बुझाई.
फरियादी की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. दीपक रजक का कहना है कि किसी ने जानबूझकर उन्हें नुकसान पहुंचाने की नीयत से वारदात को अंजाम दिया है. आगजनी की वजह से कार बाहरी तौर पर जल चुकी है. अंदर हुए नुकसान का आकलन किया जा रहा है. पुलिस का कहना है कि आसपास के सीसीटीवी कैमरे में की जांच की जा रही है.