ग्वालियर। जयारोग्य अस्पताल परिसर में बिजली घर के पास मिले एक अज्ञात शव को आवारा कुत्तों ने क्षत-विक्षत कर दिया है. इस अज्ञात व्यक्ति की लाश शुक्रवार को मिली है, जिसका एक पैर आवारा कुत्तों ने पूरी तरह से काट लिया है.
अस्पताल परिसर में मिले अज्ञात युवक के शव को कुत्तों ने नोचा, पुलिस जांच में जुटी - unknown dead body scratched by dogs
ग्वालियर में जयारोग्य अस्पताल परिसर में बिजली घर के पास एक अज्ञात व्यक्ति की लाश मिली है, जिसके पैरों को कुत्तों ने बुरी तरह नोच लिया है .
अस्पताल परिसर के बिजली घर के नजदीक एक शेड में अज्ञात व्यक्ति की लाश बरामद हुई है. बिजली घर के कर्मचारियों की शिकायत पर पुलिस ने आकर लाश को बरामद किया और उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस का कहना है कि रात के अंधेरे में एक सुनसान जगह पर आवारा कुत्तों ने लाश को नोचा है.
कंपू थाना पुलिस ने फिलहाल अज्ञात व्यक्ति की मौत पर मर्ग कायम कर लिया है. खास बात यह है कि शहर में इन दिनों लॉकडाउन चल रहा है, इसलिए अस्पताल परिसर में लोगों की आवाजाही नहीं हो रही है. सुनसान क्षेत्र में रहने वाले इस भिखारी व्यक्ति की पहचान तमाम कोशिशों के बावजूद अब तक नहीं हो सकी है.