मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

'इस करवाचौथ अपने पति को हेलमेट पहनाएं', जागरूकता फैलाने लगाए गए होर्डिंग - जनकगंज थाना क्षेत्र

ग्वालियर पुलिस ने हेलमेट को लेकर लोगों को प्रेरित करने के लिए करवाचौथ पर महिलाओं से उनके पति को हेलमेट गिफ्ट करने की अपील की है. साथ ही होर्डिंग लगवाए गए हैं, जिस पर 'इस करवा चौथ अपने पति को "हेलमेट" पहनाएं' लिखा गया है.

हेलमेट पहनाने के लिए प्रेरित कर रही पुलिस

By

Published : Oct 16, 2019, 2:39 PM IST

Updated : Oct 16, 2019, 3:12 PM IST

ग्वालियर। पुलिस ने वाहन चालकों को हेलमेट पहनाने का अनूठा तरीका निकाला है. ग्वालियर में जनकगंज थाना क्षेत्र में सड़कों पर होर्डिंग लगाए गए हैं, जिनमें हेलमेट पहनने की अपील की गई है.
पुलिस करवा चौथ के पर्व के माध्यम से लोगों को हेलमेट पहनने के लिए प्रेरित कर रही है. जनकगंज थाना क्षेत्र में डेढ़ दर्जन से ज्यादा होर्डिंग लगवाए गए हैं, जिस पर 'इस करवा चौथ अपने पति को "हेलमेट" पहनाएं' लिखा गया है.

हेलमेट पहनाने के लिए प्रेरित कर रही पुलिस
थाना प्रभारी ज्ञानेंद्र शर्मा का कहना है कि मानव जीवन अनमोल है और इसे हेलमेट की कमी के चलते नहीं गंवाना है. उन्होंने महिलाओं से अपील की है कि इस करवा चौथ को पूजा के दौरान जिन पतियों के पास हेलमेट ना हो, उन्हें उनकी पत्नी हेलमेट गिफ्ट करें. साथ ही अपने बच्चों को भी हेलमेट लगाने के लिए प्रेरित करें.

बता दें कि नवरात्रि महोत्सव के दौरान गरबा-डांडिया में भाग लेने वाले नवयुवक छात्र-छात्राओं ने हेलमेट पहनकर डांस किया था और वाहन चालकों को संदेश देने का प्रयास किया था और अब करवा चौथ पर लोंगों को जागरुक किया जा रहा है. एसपी नवनीत भसीन का कहना है कि हमारे त्योहार लोगों को जागरूक करने के लिए एक अच्छा मंच है. ऐसे जागरूकता अभियानों के लिए पुलिस और पब्लिक की भागीदारी से लगातार प्रयास किये जा रहे हैं.

Last Updated : Oct 16, 2019, 3:12 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details