मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सड़क पर थापे कंडे और बोलीं कोरोना से बचे पर महंगाई ले रही प्राण, महिला कांग्रेस ने इस तरह लगाई क्लास - कोरोना की मार

महिला कांग्रेस ने ग्वालियर में सड़क पर अनोखा विरोध प्रदर्शन किया. केन्द्र सरकार को इस नसीहत के साथ कि आम लोगों की सरकार अपने शाही खर्चों पर लगाम लगाए वरना रसोई गैस की मार लोगों को फिर कंडे वाले चूल्हे जलाने को मजबूर कर देगी.

congress protest
कांग्रेस का प्रदर्शन

By

Published : Jul 8, 2021, 1:56 PM IST

Updated : Jul 8, 2021, 2:23 PM IST

ग्वालियर। पेट्रोलियम पदार्थ, खाद्य तेल और रसोई गैस के दामों में की गई बेतहाशा वृद्धि के विरोध में महिला कांग्रेस (Mahila Congress ) ने गुरुवार को ग्वालियर में अनोखा प्रदर्शन किया. उन्होंने सड़क पर ही कंडे थाप दिए.

महिला कांग्रेस और सेवा दल के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में शिंदे की छावनी छप्पर वाला पुल इलाके में पहुंचे. जहां उन्होंने सड़क पर गोबर के कंडे थापे. इसके अलावा उन्होंने सड़क पर ही चूल्हा जलाकर खाना बनाने का भी उपक्रम किया.

महंगाई ने तोड़ा रिकॉर्ड

महिला कांग्रेस का कहना है कि केंद्र की सरकार ने महंगाई के मामले में अब तक के सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए है .आम लोग जैसे तैसे कोरोना के अपनी जान बचा सके हैं लेकिन अब महंगाई उनके प्राण लेने पर आमादा है.

शाही खर्चों में कटौती करे सरकार

महिला कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने कहा कि केंद्र की सरकार को अपने मंत्रियों के शाही खर्चों में कटौती करना होगी. एक तरफ मोदी सरकार आम आदमी की सरकार होने की बात कहती है दूसरा यही मोदी सरकार आम लोगों की दुश्मन बन चुकी है.

आम लोगों की थाली से निवाला तक दूर हो चुका है .यही स्थिति बनी रही तो सिर्फ पूंजीपति ही बचेंगे आम लोगों के पास मरने के अलावा कुछ चारा नहीं होगा, इसलिए आम लोगों के पक्ष में सरकार को कुछ करना चाहिए.

आम जनता की फिक्र करते हुए मोदी सरकार को जल्द से जल्द जो पेट्रोलियम पदार्थों के दाम में 30 रुपये प्रति लीटर तक की बढ़ोतरी की गई है उसे तुरंत वापस लेना चाहिए और रसोई गैस के दामों में की बढ़ोतरी को भी वापस लिया जाए.

किसान संघर्ष मोर्चे का भी प्रदर्शन

इसी तरह मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी सहित किसान संघर्ष मोर्चा ने भी केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र तोमर के रेसकोर्स स्थित बंगले पर बढ़ती महंगाई के विरोध में प्रदर्शन किया .संयुक्त किसान संघर्ष मोर्चा के कार्यकर्ता अपने साथ सिलेंडर लेकर वहां पहुंचे थे इन लोगों ने केंद्र की सरकार के विरोध में नारेबाजी की और प्रदर्शन किया.

Last Updated : Jul 8, 2021, 2:23 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details