ग्वालियर।केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि मध्य प्रदेश में कांग्रेस पार्टी ने 2018 में भी आईफा अवार्ड पर अपना ध्यान केंद्रित किया था. इसका नतीजा उन्होंने भुगत लिया. उन्होंने जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान हो रहे हमले पर भी रोष जताया. जन आशीर्वाद यात्रा में पोस्टर लगवाना, नारेबाजी करना यह कांग्रेसियों का क्या नाटक है? कमलनाथ कहते हैं कि चुनाव एक उत्सव है प्रजातंत्र का. लेकिन क्या कोई उत्सव में पथराव करता है. कांग्रेस पोस्टर लगाती है, जेल भरती है. सिंधिया ने कहा कि आप अपना करिए ना, कौन रोक रहा है आपको. कांग्रेस की सदैव विचारधारा रही है कि अपनी लकीर लंबी मत खींचो. दूसरों की लकीरों को काटो.
कांग्रेस केवल नकल कर रही :सिंधिया ने कहा कि अब कांग्रेस फिर नकल कर रही है. कांग्रेस नेताओं द्वारा सनातन पर की जा रही बयानबाजी पर सिंधिया ने तीखा हमला बोला है कि हर चीज पर विरोध करो, यही कांग्रेस का काम रह गया है. सनातन धर्म को नष्ट करो, यही कांग्रेस की सोच और विचारधारा है. भारतीय जनता पार्टी महिलाओं, किसानों, मजदूरों, नौजवानों को आगे बढ़ाने का काम कर रही है. और अब आप फिर कह रहे हैं कि सरकार बनने पर दोबारा आईफा अवार्ड कराएंगे. इसके साथ ही सिंधिया ने राहुल गांधी सहित अन्य कांग्रेस नेताओ पर भी निशाना साधा.