ग्वालियर।केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने यहां अलग-अलग वार्डों में भर्ती सभी स्टूडेंंट्स से उनके स्वास्थ्य के बारे में पूछा. इस दौरान केंद्रीय मंत्री ने घटना की गंभीरता को देखते हुए दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की बात भी कही. सिंधिया ने कहा कि LNIP में हुई घटना से बीमार हुए स्टूडेंंट्स से उन्होंने भेंट की है और अब ज्यादातर स्टूडेंंट्स स्वस्थ होने के रास्ते पर हैं. उनका मैंने कुशलक्षेम लिया है. सभी नौजवान हैं और जल्द ही पूर्ण स्वस्थ हो जाएंगे. उन्होंने बताया कि तकरीबन 150 स्टूडेंंट्स इस घटना में बीमार हुए थे. आज भी दो नए स्टूडेंंट्स आए थे. Gwalior Food Poisoning
यह घटना बहुत गंभीर है :सिंधिया ने कहा कियह घटना बहुत ही सीरियस है और इसे गंभीरता से लिया जा रहा है. इस पूरी घटना में कैंटीन की खामी सामने आई है लेकिन जो भी इस घटना में दोषी होंगे उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. बीमार होकर भर्ती हुए विद्यार्थी अभी भी यहां संस्थान के खिलाफ कुछ भी खुलकर बोलने को तैयार नहीं हैं. उनका अभी यही कहना है कि सिंधिया ने उनसे उनकी तबीयत पूछी है और कहां है कि उन्हें अगर कोई भी फैसेलिटीज चाहिए हो तो बताएं या संस्थान की तरफ से कोई सुविधा चाहिए हो तो जानकारी दें. Gwalior Food Poisoning