ग्वालियर।केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया मंगलवार को एक दिवसीय दौरे पर ग्वालियर पहुंचे, जहां एयरपोर्ट पर उनके समर्थकों ने जोरदार स्वागत किया. केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने जी 20 को लेकर कहा कि विश्व के सबसे 20 बड़े देशों की अहम बैठक हुई. इसमें पहले सत्र में केंद्र सरकार की तरफ से हमारी प्रस्तुति रही. उन्होंने कहा कि इस बीच बड़े देशों के साथ साथ 9 देशों को और शामिल किया गया. जी 20 कार्यक्रम में कृषि को लेकर भी चर्चा हुई है. सिंधिया ने कहा कि भारत बढ़ती ताकत को देखकर सारे देश यहां निवेश करना चाहते हैं.
कमलनाथ की बागेश्वर धाम यात्रा पर जवाब नहीं :वहीं जब मीडिया ने सिंधिया से पूछा कि कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कमलनाथ बागेश्वर धाम की शरण मे पहुंचे हैं तो उन्होंने इस सवाल का किनारा किया हालांकि सिंधिया ने कहा कि कांग्रेस की रणनीति और उनकी विचारधारा हर कोई जानता है. जिस राज्य में इस दल ने लोगों के साथ धोखा दिया है, उसे जनता कभी माफ नहीं करेगी. बता दें कि ऐसा कहकर सिंधिया ने बागेश्वर धाम और कमलनाथ के बयान को लेकर बात टालने का प्रयास किया. केंद्रीय मंत्री सिंधिया एक दिवसीय दौरे पर ग्वालियर आए हुए हैं, जो विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे.