मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बीजेपी कोई प्राइवेट लिमिटेड कंपनी नहीं, जो जब चाहे तब टिकट जारी कर दे: नरेंद्र सिंह तोमर - Tomar's statement on list of BJP candidates

मध्यप्रदेश में उपचुनावों को लेकर बीजेपी प्रत्याशियों के नामों के एलान में लगातार हो रही देरी को लेकर केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा है कि बीजेपी कोई प्राइवेट लिमिटेड कंपनी नहीं है. जो जब चाहे तब टिकट जारी कर दे.

narendra
नरेंद्र सिंह तोमर

By

Published : Oct 5, 2020, 11:50 AM IST

Updated : Oct 5, 2020, 12:00 PM IST

ग्वालियर। मध्यप्रदेश की 28 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनावों को लेकर बीजेपी प्रत्याशियों के नामों के एलान में लगातार हो रही देरी को लेकर केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा है कि बीजेपी कोई प्राइवेट लिमिटेड कंपनी नहीं है जो जब चाहे तब टिकट जारी कर दे.

केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर का बड़ा बयान

केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा है कि बीजेपी एक पार्टी है. और केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में टिकटों को लेकर रविवार को फाइनल निर्णय हो चुका है. और अब जल्द ही इसका निर्णय सामने आ जाएगा. गौरतलब है कि रविवार को केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा था कि रविवार को देर शाम तक बीजेपी के प्रत्याशियों के टिकट फाइनल हो जाएंगे. लेकिन लगातार बीजेपी पार्टी टिकटों को लेकर असमंजस में है. यही वजह है कि सीएम शिवराज सिंह चौहान और केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर केंद्रीय नेतृत्व के साथ लगातार बैठक कर रहे हैं.

गौरतलब है कि मध्यप्रदेश में उपचुनाव को लेकर बीजेपी सभी 28 सीटों पर अपने प्रत्याशियों के नामों का आज ऐलान कर सकती है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान दिल्ली गए थे जहां उन्होंने आलाकमान से मंथन भी किया, लिहाजा कयास लगाए जा रहे हैं कि आज प्रत्याशियों की सूची बीजेपी जारी कर देगी.

Last Updated : Oct 5, 2020, 12:00 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details