ग्वालियर। मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनावों को लेकर बड़ी जिम्मेदारी मिलने के बाद केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर आज सोमवार को ग्वालियर पहुंचे. इस दौरान उनके समर्थकों ने उनका जोरदार स्वागत किया. केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर मीडिया से बातचीत करते हुए कूनो में लगातार हो रही चीतों की मौतों को लेकर अपना बयान दिया है. साथ ही प्रियंका गांधी के चंबल अंचल के दौरे और कांग्रेस द्वारा निकाली जा रही आदिवासी स्वाभिमान यात्रा पर तंज कसा है.
चीतों की सुरक्षा के लिए काम कर रही सरकार: नरेंद्र सिंह तोमर ने कूनो अभ्यारण में लगातार हो रही चीजों की मौतों को लेकर कहा है कि ''चीता परियोजना महत्वाकांक्षी परियोजना है. इस क्षेत्र में पर्यटन और रोजगार बढ़ेगा, लेकिन प्रभावित रूप से जब नए प्राणी किसी दूसरी जगह से नई जगह भेजे जाते हैं तो जलवायु परिवर्तन के कारण कुछ परेशानियां सामने आती हैं. इसका एक कारण हो सकता है और वह अपने आपको कुछ परेशानी में महसूस कर रहे हैं. लेकिन वन विभाग के बड़े अधिकारी और विशेषज्ञों की सलाह पर चीतों को सुरक्षित किए जाने का काम लगातार किया जा रहा है.''