ग्वालियर। मध्यप्रदेश की 28 विधानसभा सीटों पर मतदान जारी है. वहीं ग्वालियर में आज केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर पत्नी के साथ मतदान करने पहुंचे. मतदान के बाद केंद्रीय मंत्री ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. वहीं पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह के ईवीएम पर ट्वीट को लेकर केंद्रीय मंत्री ने पलटवार किया है.
ईटीवी भारत से बात करते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा कि अगर दिग्विजय सिंह और कमलनाथ ईवीएम पर सवाल खड़े करने लगे तो समझ जाना चाहिए की कांग्रेस ने हार स्वीकार कर ली है. वहीं मुरैना-भिंड में मतदान के दौरान हिंसक घटनाओं को लेकर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि बीजेपी का हिंसक घटनाओं से कोई लेना-देना नहीं है,
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि प्रशासन अपना काम कर रही है. कांग्रेस झूठे आरोप लगा रही है. वहीं उपचुनाव में बीजेपी कितनी सीटें जीतेगी, इसको लेकर उन्होंने कहा कि जान के साथ ही भारतीय जनता पार्टी सभी सीटें जीत रही है. बता दें मध्यप्रदेश की 28 सीटों पर 56.79 प्रतिशत मतदान हो चुका है.