ग्वालियर। इस समय मध्य प्रदेश की 28 विधानसभा सीटों पर सियासी घमासान मचा हुआ है. जिनमें से ग्वालियर चंबल अंचल की 16 सीटें सबसे अहम हैं. यही 16 सीट तय करेंगे कि मध्य प्रदेश में किसकी सरकार बनने वाली है. इस समय ग्वालियर चंबल अंचल की कमान बीजेपी की तरफ से खुद केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने संभाली हुई है. आज केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की.
'सचिन पायलट के दौरे से कोई फर्क नहीं पड़ता'
केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में कहा कि ग्वालियर चंबल अंचल में पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट का दौरा था. लेकिन सचिन पायलट खुद ही कांग्रेस में उपेक्षा का शिकार हो रहे हैं. वह आकर क्या करेंगे.कांग्रेस ने गुर्जर समाज को साधने के लिए सचिन पायलट को बुलाया है. हमारा गुर्जर समाज जागरूक समाज है और वह जानता है कि राहुल गांधी से लेकर सोनिया गांधी अशोक गहलोत तक ने सचिन पायलट को अपमानित किया है. इसलिए आने से कोई फर्क नहीं पड़ता. सारा गुर्जर समाज बीजेपी के साथ खड़ा हुआ है.
ये भी पढ़ेंःसत्ता में बने रहने के लिए कुछ भी करने को तैयार बीजेपी: सचिन पायलट
'कांग्रेस एक डूबता जहाज'
कांग्रेस पार्टी के विधायक लगातार बीजेपी में शामिल हो रहे हैं. इसको लेकर उन्होंने कहा कांग्रेस का जहाज डूब रहा है. कहावत है कि डूबते हुए जहाज पर कोई भी सवारी नहीं करता है. आने वाले समय में कांग्रेस के और विधायक बीजेपी ज्वाइन कर सकते हैं इस सवाल पर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि कांग्रेस के विधायकों से संपर्क तो बना ही रहता है. जब-जब आवश्यकता पड़ेगी वैसा ही किया जाएगा.
कांग्रेस और कमलनाथ पर साधा निशाना