मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MP Political News: केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ETV भारत से बोले, सनातन धर्म को समाप्त करने वाला दुनिया में पैदा नहीं हुआ - सनातन को खत्म करने वाला दुनिया में पैदा नहीं हुआ

बीजेपी मध्य प्रदेश में अलग-अलग जगहों से जन आशीर्वाद यात्रा निकाल रही है. चंबल-अंचल में यात्रा के तीसरे दिन केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने ईटीवी भारत से बात की. जहां उन्होंने कई मुद्दों पर अपनी बात रखी.

MP Political News
नरेंद्र सिंह तोमर ने की ईटीवी भारत से बात

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Sep 8, 2023, 10:11 PM IST

नरेंद्र सिंह तोमर ने की ईटीवी भारत से बात

ग्वालियर। मध्य प्रदेश के साथ-साथ चंबल अंचल में बीजेपी की जन आशीर्वाद यात्रा का आज तीसरा दिन है. इसकी जिम्मेदारी केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के हाथों में है. इसी को लेकर केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने ईटीवी भारत से एक्सक्लूसिव बातचीत की. जहां केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने बताया कि पूरे मध्य प्रदेश के साथ-साथ चंबल अंचल में निकाली जा रही जन आशीर्वाद यात्रा को भरपूर समर्थन मिल रहा है. लोग हजारों की संख्या में जन आशीर्वाद यात्रा में शामिल हो रहे हैं.

जी-20 समिट पर बोले केंद्रीय मंत्री:वहीं साल 2018 के चुनाव में ग्वालियर चंबल अंचल से मिली कम सीटों को लेकर केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा है कि "साल 2018 के चुनाव में हमसे थोड़ी चूक हुई थी. अबकी बार हमने इसकी समीक्षा कर ली है. ग्वालियर चंबल-अंचल से हम सर्वाधिक सीट जीतकर मध्य प्रदेश में बहुमत वाली सरकार बनाएंगे. वहीं G20 समिट को लेकर उन्होंने कहा कि G20 का कार्यक्रम भारत में आयोजित होना पूरे देश के लिए गौरवान्वित की बात है. देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में सारी दुनिया के सामने भारत ने बड़ी ऊंचाइयां प्रदान की है. इस कार्यक्रम के माध्यम से पूरा विश्व यानी दुनिया का 70% हिस्सा G20 कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए भारत आ रहा है.

ये भी पढ़ें...

सनातन को कोई नहीं कर सकता खत्म:केंद्रीय मंत्री ने कहा कि जिस तरीके से अभी हाल में ही हम चांद पर पहुंचे और अब सूर्य पर पहुंचने की तैयारी हो चुकी है. हमारे वैज्ञानिक लगातार पूरी दुनिया में वह कदम उठा रहे हैं, जो हर कोई देश सोच भी नहीं सकता है. वहीं सनातन धर्म पर टिप्पणी कर रहे नेताओं पर निशाना साधते हुए केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि "सनातन धर्म अनंत है और इसको समाप्त करने का स्वप्न देखने का अधिकार भी किसी को नहीं है. इसकी समाप्त करने की कल्पना और उसे मूर्त रूप देना ऐसा कोई दुनिया में पैदा नहीं हुआ है. सनातन धर्म है और अनंत काल तक रहेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details