ग्वालियर। शहर में क्राइसिस मैनेजमेंट बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें सीएम शिवराज सिंह चौहान और केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने कहा कि बैठक में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अंचल के सभी कलेक्टरों से बातचीत की. सभी ने अपने-अपने जिलों का फीडबैक बताया. फीडबैक के माध्यम से स्थिति संतोषजनक हैं.
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार लगातार कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए प्रयास कर रही हैं. उसके परिणाम भी जल्द ही देखने को मिलेंगे. उन्होंने कहा कि सभी को समुचित इलाज मिले, इसकी सरकार व्यवस्था कर रही हैं. इस बैठक में राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया, चिकित्सा मंत्री विश्वास सारंग सहित तमाम मंत्री उपस्थित रहे.
1000 बिस्तर वाले अस्पताल को किया जाएगा शुरू
केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि आगामी समय के लिए 1000 बिस्तर वाले अस्पताल का एक भाग जल्दी ही शुरू किया जाएगा, जिसमें 570 बिस्तरों की व्यवस्था होगी. बच्चों के लिए अलग से व्यवस्था करने के निर्देश भी दिए गए हैं. वहीं पूरा अस्पताल जल्द तैयार हो जायेगा. ऐसी संभावना जताई जा रही है कि तीसरी लहर से पहले ही इस अस्पताल को शुरू कर दिया जाएगा, ताकि मरीजों को सुविधा मिल सकें.