मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

आदर्श गौशाला पहुंचकर सिंधिया ने किया गाय पूजन, बोले- कांग्रेस ने बंद कराई विकास की योजनाएं - सिंधिया का एमपी दौरा

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया तीन दिवसीय दौरे पर एमपी पहुंचे. जहां सोमवार को ग्वालियर पहुंचकर उन्होंने गौशाला का अवलोकन किया और विकास कार्याों को देखा.

Scindia cow worship
सिंधिया ने किया गाय पूजन

By

Published : Feb 20, 2023, 5:31 PM IST

सिंधिया ने किया गाय पूजन

ग्वालियर।केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने सोमवार को ग्वालियर पहुंचे. जहां उन्होंने नगर निगम द्वारा संचालित आदर्श गौशाला लाल टिपारा का अवलोकन किया और गौशाला में किए गए विकास कार्यों को भी देखा. इसके साथ ही गौशाला संचालन के क्षेत्र में कार्य करने वाले कृष्णाय नयन गौशाला समिति के संतों से भी चर्चा की. सिंधिया ने कहा है कि सिंधिया राजवंश की परंपरा रही है कि उन्होंने हमेशा गोवंश का संरक्षण किया है. इसके साथ ही केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने गौशाला में पहुंचकर गाय पूजन किया.

MP New Liquor Policy: नई शराब नीति का सिंधिया ने किया स्वागत, बोले- उमा का निवेदन सरकार ने स्वीकारा

गोवंश पर बोले सिंधिया:केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि ग्वालियर की आदर्श गौशाला पूरे मध्यप्रदेश में एक ऐसी गौशाला है. जो गोवंश के लिए बेहतर काम कर रही है. इसकी पहचान पूरे मध्यप्रदेश में बन चुकी है. साथ ही उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश सरकार गोवंश के लिए लगातार बेहतर काम कर रही है. हम सभी और हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सपना है कि गायों के लिए बेहतर सुविधाएं मौजूद हो. इसके साथ ही बीजेपी की सरकार भी लगातार गोवंश को लेकर मध्यप्रदेश में बेहतर योजनाएं ला रही है. इनमें से एक उदाहरण यह है कि ग्वालियर की सबसे बेहतर आदर्श गौशाला पूरे मध्यप्रदेश में एक मिसाल बन चुकी है.

MP: सज्जन सिंह वर्मा का बड़ा हमला, बोले-सिंधिया के खून में कई नाम, अब कांग्रेस पूरी तरह शुद्ध

तीन दिवसीय दौरे पर केंद्रीय मंत्री: साथ ही कांग्रेस के आरोपों को लेकर सिंधिया ने कहा कि कांग्रेस सरकार विकास योजना को बंद करती है, लेकिन बीजेपी देश का द्वार खोल कर हर व्यक्ति का विकास करना और उसे देश की प्रथम पंक्ति में लाना बीजेपी की पहली प्राथमिकता है . गौरतलब है कि केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया तीन दिवसीय दौरे पर ग्वालियर चंबल अंचल आए हुए हैं. आज पहले दिन ज्योतिरादित्य सिंधिया ने शहर के विकास कार्यों को लेकर 3 घंटे तक बैठक की. उसके बाद वह आदर्श गौशाला पहुंचे. जहां गाय का पूजन किया और उसके बाद आदर्श गौशाला का भ्रमण किया. इसके बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया की शिवपुरी के लिए रवाना हो गए हैं. जहां वे शिवपुरी और गुना में 2 दिन तक रहेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details