मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Scindia On Digvijay : केंद्रीय मंत्री ज्योरादित्य सिंधिया का कांग्रेस पर निशाना- जब हार सामने दिखती है तो EVM पर सवाल उठाने लगते हैं - MP election 2023

मध्यप्रदेश के पूर्व CM दिग्विजय सिंह द्वारा EVM पर उठाए गए सवाल पर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि कांग्रेस को हार का संकेत मिल जाता है तो इसके नेता जनता और ईवीएम को कोसने लगती है. Scindia On Digvijay

Scindia On Digvijay
जब हार सामने दिखती है तो EVM पर सवाल उठाने लगते हैं

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Oct 28, 2023, 11:58 AM IST

जब हार सामने दिखती है तो EVM पर सवाल उठाने लगते हैं

ग्वालियर।केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा "जनता के आशीर्वाद से भारतीय जनता पार्टी स्पष्ट बहुमत के साथ सरकार बनाएगी. आप मुझे जानते हैं कि मैं कोई राजनीतिक ज्योतिषी नहीं हूं, लेकिन मैं बीजेपी का जमीनी कार्यकर्ता हूं. मैं इतना कह सकता हूं कि स्पष्ट बहुमत के साथ भाजपा सरकार बना रही है. हम पांचवीं बार प्रदेश में जनता के आशीर्वाद और जनता की सेवा के लिए सरकार बनाएंगे. ये सरकार जनता की सेवा के लिए चलेगी." Scindia On Digvijay

चुनाव के समय मंदिर जाते हैं कांग्रेस नेता :हाल ही में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने साक्षात्कार के दौरान कहा था कि जब भी हम मंदिर जाने लगते हैं तो भाजपा नेता घबराने लगते हैं. इस पर सिंधिया ने कहा "अब जो लोग केवल चुनावी समय में मंदिर जाते हैं, उससे हमें घबराने या ना घबराने का कोई मतलब ही नहीं है. मंदिर जाना या ना जाना यह राजनीतिक मुद्दा नहीं है. यह आपकी अंतरात्मा की आवाज और पुकार है, पर यह तो बड़ा अजीब संयोग है कि चुनाव आते हैं तो अमरकंटक से ओंकारेश्वर तक, ओंकारेश्वर से महाकाल तक, महाकाल से कोटेश्वर तक, कोटेश्वर से पीतांबरा पीठ तक और पीतांबरा पीठ से ओरछा रामराजा तक कांग्रेस के नेता नजर आते हैं. 5 साल तक ये सभी गायब रहे." Scindia On Digvijay

ये खबरें भी पढ़ें...

10 साल में कांग्रेस ने क्या किया :सिंधिया ने कहा "कांग्रेस के पास 10 साल थे तो राम मंदिर क्यों नहीं बनाया? कांग्रेस के पास 10 साल थे तो कांग्रेस ने उज्जैन में महाकाल लोक क्यों नहीं बनाया? कांग्रेस के पास 10 साल थे तो संत रविदास जी का मंदिर क्यों नहीं बनाया? कांग्रेस के पास 10 साल थे तो आदिवासियों के भगवान बिरसा मुंडा जी के नाम पर जनजातीय दिवस क्यों नहीं आयोजित किया? अब बरसाती समय में उछल-उछल कर सब सामने आ रहे हैं. लेकिन जनता सब जानती है.' Scindia On Digvijay

ABOUT THE AUTHOR

...view details