ग्वालियर।भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की जन्म जयंती को पूरे देश में सुशासन दिवस के रूप में मनाया जा रहा है. सिंधिया परिवार का अटल जी के प्रति लगाव रहा है. यह कहना है केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का (Union Minister Jyotiraditya Scindia). रविवार को ग्वालियर पहुंचने पर उन्होंने राजमाता विजयराजे सिंधिया हवाई अड्डे के बाहर मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा कि हमें अटल जी के दिखाए हुए मार्ग पर चल कर आगे बढ़ना है. सुशासन दिवस के पथ पर चलकर ग्वालियर में विकास और प्रगति का नया आयाम लिखना है.
दुनिया में छोड़ी है अपनी छाप:अटल जी की याद में आज गौरव दिवस ग्वालियर में मनाया जा रहा है. ग्वालियर में जन्मे युगपुरुष अटल जी ने भारत ही नहीं बल्कि विदेशों तक अपनी छाप छोड़ी है. कोरोना की दस्तक को लेकर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि हम सब लोगों को सावधानी बरतनी चाहिए. विश्व के दूसरे देशों में कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है.