मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

'महाराज' ने फिर साधा 'राजा' पर निशाना, कहा- लोग सुधर नहीं रहे, हार का ठीकरा ईवीएम पर फोड़ रहे हैं... - ज्योतिरादित्य सिंधिया ने पीएम मोदी की तारीफ की

केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने पीएम मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि विदेश में उनकी बहुत लोकप्रियता है. वहीं उन्होंने उत्तर प्रदेश और अन्य राज्यों में विपक्ष को मिली हार पर निशाना साधा. उन्होंने विपक्षी नेताओं के द्वारा ईवीएम पर हार के लिए ठीकरा फोड़ने पर कहा कि लोग सुधर नहीं रहे हैं.

Jyotiraditya scindia and Digvijay singh
ज्योतिरादित्य सिंधिया और दिग्विजय सिंह

By

Published : Mar 11, 2022, 5:09 PM IST

Updated : Mar 14, 2022, 2:45 PM IST

ग्वालियर। ज्योतिरादित्य सिंधिया को बीजेपी ज्वाइन किए हुए शुक्रवार को दो साल पूरे हो गए हैं. पार्टी में दो साल पूर्ण होने पर सिंधिया ने खुशी जाहिर की. सिंधिया ने कहा मुझे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने एक जागरूक संगठन में कार्य करने का मौका दिया. (Jyotiraditya scindia in gwalior)

केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया

विदेशों में भी कायम है पीएम मोदी की लोकप्रियता
सिंधिया ने कहा कि प्रधानमंत्री की लोकप्रियता विदेश में भी कायम है. हम यूक्रेन से सभी भारतीयों को सकुशल वापस लाएं हैं. आज भी बचे हुए स्टूडेंट को यूक्रेन से वापस लाया जा रहा है. उन्हें लाने तीन फ्लाइट भेजी गई हैं. बीजेपी की सोच है, एकात्म मानववाद की और अंत्योदय की. उस दिशा में कार्य कर रहे हैं. (jyotiraditya scindia praised pm modi)

विपक्ष की हार पर साधा निशाना
वहीं सिंधिया ने उत्तर प्रदेश और अन्य राज्यों में विपक्ष को मिली हार पर निशाना साधा. उन्होंने विपक्षी नेताओं के द्वारा ईवीएम पर हार के लिए ठीकरा फोड़ने पर कहा कि लोग सुधर नहीं रहे हैं. अब हार का ठीकरा ईवीएम पर फोड़ रहे हैं. उन्हें अपनी अंतरात्मा में झांकना चाहिए. (jyotiraditya scindia statement on election result)

Operation Ganga: रोमानिया, मोल्दोवा से निकाले गए 6,222 भारतीय नागरिक: सिंधिया

दरअसल, ज्योतिरादित्य सिंधिया के दौरे का आज दूसरा दिन है. इस दौरान उन्होनें कार्डियॉलिजी, ट्रॉमा सेंटर, सुपर स्पेशलिटी अस्पताल का निरीक्षण किया है. साथ ही अस्पताल में मौजूद डॉक्टर, नर्स और मरीजों के अटेंडरों से जाकर बातचीत की है. इस दौरान अस्पताल प्रबंधन पर जमकर फटकार लगाई है.

Last Updated : Mar 14, 2022, 2:45 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details