ग्वालियर। ग्वालियर चंबल अंचल में बीजेपी कार्यकर्ताओं का दिल जीतने के लिए केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ऐड़ी चोटी का जोर लगा रहे हैं. (Jyotiraditya Scindia Served Food to Workers) इसी को लेकर सिंधिया का एक नया अंदाज देखने को मिला. शहर में सिंधिया ने बीजेपी के कार्यकर्ताओं से जमीनी स्तर पर प्रत्यक्ष रुप से चर्चा की. इस तरह की चर्चा से सिंधिया बीजेपी के जमीनी स्तर के कार्यकर्ताओं के साथ अपनी ट्यूनिंग बनाने की कोशिश कर रहे हैं. एक महीने में चार बार ग्वालियर आना भी अपने आप में एक राजनीतिक चर्चा का विषय बन रहा है.
सिंधिया ने परोसा खाना कार्यकर्ताओं के बीच बैठकर खाया
शनिवार को केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया दक्षिण विधानसभा के BJP कार्यकर्ताओं से परिचय करने पहुंचे थे. जहां उन्होंने दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के एक-एक कार्यकर्ता से 121 मुलाकात की. साथ ही बुजुर्ग महिला कार्यकर्ताओं से आशीर्वाद लिया. बैठक समाप्त होने के बाद खुद सिंधिया ने कार्यकर्ताओं को खाना परोसा और उनके साथ खाना भी खाया. बीजेपी में शामिल होने के बाद ऐसा पहली बार देखने को मिला है, जब सिंधिया बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ बीच में बैठकर खाना खा रहे हैं.