मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Scindia on Shivpuri Dalit: उत्पीड़न किसी भी व्यक्ति के साथ हो बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, शिवपुरी की घटना पर होगी सख्त कार्रवाई - शिवपुरी में दलित का मुंह काला

शिवपुरी जिले में दलित के साथ बदसलूकी का मामला सामने आया था. इस मामले पर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा है कि ''उन्हें शिवपुरी में पिछले दिनों हुई दलित उत्पीड़न की घटना की जानकारी नहीं है, वह इस मामले में अधिकारियों से चर्चा करके जानकारी लेंगे. इस मामले में भी सख्त से सख्त कार्यवाही की जाएगी.''

minister scindia shivpuri incident
मंत्री सिंधिया का बयान

By

Published : Jul 6, 2023, 7:53 PM IST

Updated : Jul 6, 2023, 8:03 PM IST

शिवपुरी मामले पर मंत्री सिंधिया का बयान

ग्वालियर।एक स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होने के लिए केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ग्वालियर पहुंचे. इस दौरान उनसे शिवपुरी में एक दलित का मुंह काला करके उसे जूते की माला पहनाकर गांव में घुमाने की घटना के बारे में पूछा गया. इस पर मंत्री सिंधिया ने कहा कि ''इस बारे में उन्हें जानकारी नहीं है.'' उन्होंने कहा ''जिस तरह की शर्मनाक घटना प्रदेश के सीधी जिले में सामने आई है, उसके बाद खुद मुख्यमंत्री ने पीड़ित आदिवासी व्यक्ति को भोपाल बुलाकर उसके पैर धोए हैं और उस से क्षमा याचना की है. शिवपुरी मामले में भी पीड़ित को इंसाफ मिलेगा.''

दोषी किसी भी धर्म का हो सजा जरूर मिलेगी: केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि ''सीधी की घटना के आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है. प्रवेश शुक्ला पर एनएसए के अलावा उसके अनाधिकृत मकान को भी गिराया गया है. मुख्यमंत्री सिंधिया ने कहा कि बीजेपी के शासन में किसी भी व्यक्ति के विरुद्ध अन्याय बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, चाहे जुल्म करने वाला किसी भी समाज का हो. दोषी को सख्त से सख्त सजा दी जाएगी.''

महर्षि वाल्मीकि ने सत्य के रास्ते पर चलना सिखाया: वाल्मीकि समाज के कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने कहा कि ''महर्षि वाल्मीकि ने रामायण की रचना की. उन्होंने समाज को सत्य और अहिंसा के मार्ग पर चलना सिखाया. देश के विकास और सीमाओं की रक्षा में भी वाल्मीकि समाज ने हमेशा बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया है. उन्होंने समाज के योगदान को अविस्मरणीय बताया है.'' एक सवाल के जवाब में मंत्री सिंधिया ने कहा कि ''चुनाव आते ही कुछ लोग रेवड़ी बांटने आ जाते हैं. लेकिन यह लोग 5 साल के लिए फिर गायब हो जाते हैं.''

Also Read: संबंधित खबरों को पढ़ने के लिए क्लिक करें

शिवराज सरकार ने बदली ग्वालियर की सूरत व सीरत:केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने कहा ''जिस तरह से केंद्र की नरेंद्र मोदी और प्रदेश की शिवराज सरकार ने ग्वालियर की सूरत और सीरत बदलने के लिए काम शुरू किए हैं वह जल्द ही फलीभूत होने वाले हैं. क्या हमने कल्पना की थी कि ग्वालियर में 1000 बिस्तरों वाला अस्पताल बनेगा, 18 किलोमीटर की स्वर्णरेखा नदी के साथ एलिवेटेड रोड बनेगी. आधुनिक एयरपोर्ट का विस्तार होगा.'' उन्होंने कहा कि ''रेलवे स्टेशन को नया रूप दिया जा रहा है. कई विकास कार्य भाजपा सरकार ने किए हैं. यह सिर्फ शिलान्यास या भूमि पूजन तक ही सीमित नहीं रहे, उनका लोकार्पण भी हुआ है.''

Last Updated : Jul 6, 2023, 8:03 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details