Ravi Shankar In Gwalior: पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर का बयान, राजनीति में कुर्ता फाड़ो ये एक नई गिरावट, विपक्ष का गठबंधन गायब
एमपी में टिकट बंटवारे को लेकर हुई खींचतान के दौरान पूर्व सीएम द्वारा दिया गया एक बयान मुसीबत बना हुआ है. कमलनाथ के कुर्ती फाड़ने वाले बयान को बीजेपी खूब ढंग से भुना रही है. वहीं अब इस पर ग्वालियर आए पूर्व कानून मंत्री रवि शंकर प्रसाद ने बयान दिया है.
ग्वालियर। मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव के चलते भाजपा हो या कांग्रेस सभी के वरिष्ठ नेता और पदाधिकारी का आवागमन तेजी से हो रहा है. हाल ही में भाजपा के गृहमंत्री अमित शाह ग्वालियर आए थे, जिन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओं और पदाधिकारी की बैठक ली थी. इसके बाद अब पूर्व कानून मंत्री रवि शंकर प्रसाद ग्वालियर पहुंचे. पूर्व कानून मंत्री रवि शंकर प्रसाद ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि "मध्य प्रदेश में आईटी हब बनने जा रहा है. यहां भाजपा की निर्णायक विजय होगी.
पूर्व कानून मंत्री ने कहा "भाजपा का संगठन यहां बहुत मजबूत है. भाजपा के लोगों ने शासन देखा है, कैसे मध्य प्रदेश बीमारू स्टेट से बाहर आ गया है. कैसे यहां सड़क बनी है. ग्वालियर का मैंने एयरपोर्ट देखा, कितना सुंदर बन रहा है. इंफ्रास्ट्रक्चर मध्य प्रदेश का एक्सपोर्ट कितना बढ़ गया है और देश का पूर्व आईटी मंत्री हूं. मैं जानता हूं की मध्य प्रदेश आईटी का एक बहुत बड़ा हब बन रहा है."
कांग्रेस में सरकार बनी नहीं और फटने लगे कुर्ते: पूर्व कानून मंत्री रवि शंकर प्रसाद ने कांग्रेस को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि कांग्रेस का हाल क्या है. वहां तो सरकार बनी नहीं और अभी से कुर्ता फाड़ने की बात हो रही है. लोग शांति चाहते हैं. सद्भाव और विकास चाहते हैं. पत्रकारों द्वारा राहुल गांधी के दौरे को लेकर पूर्व कानून मंत्री ने कहा कि वह कहीं भी जाएं, उन पर कहां रोक है, लेकिन वह क्या बोलेंगे इस पर सवाल है. राहुल गांधी जितना ही बोलते हैं. उतना ही कांग्रेस के लिए समस्या पैदा करते हैं.
कुर्ता फाड़ो राजनीति में नई गिरावट:उन्होंने कहा कि हमने मीडिया में ही देखा है कि पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने किस तरह कहा "मुझसे बात ना करें, जाकर दिग्विजय सिंह और उनके बेटे के कपड़े फाड़े. आज तो मैंने दिखा दिया कि इन लोगों का जो गठबंधन है, वह तो गायब हो गया ह.आपस में ही लड़ाई चल रही है. देश की राजनीति में कुर्ता फाड़ो यह एक नई गिरावट है.