मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MP में बाढ़ से हाहाकार, केंद्रीय कृषि मंत्री ने दिया राहत पैकेज दिलाने का आश्वासन - ग्वालियर न्यूज

मध्यप्रदेश में बाढ़ से हुए नुकसान को लेकर केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर का कहना है कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान बाढ़ से हुए नुकसान का आकलन कर रहे हैं. जैसे ही रिपोर्ट केंद्र सरकार के पास आएगी बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में राहत पैकेज देने के लिए केंद्र सरकार हर संभव कोशिश करेगी.

Union Agriculture Minister's statement
केंद्रीय कृषि मंत्री का बयान

By

Published : Aug 31, 2020, 2:58 PM IST

ग्वालियर।मध्य प्रदेश के कई जिलों में बाढ़ जैसे हालात हैं. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान खुद बाढ़ की स्थिति और बचाव कार्य की पल-पल की जानकारी ले रहे हैं. बाढ़ से निचले इलाके के लोगों और किसानों को सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है. इसी को लेकर सीएम शिवराज ने पीएम नरेंद्र मोदी से फोन पर बातचीत भी की है. बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में हुए नुकसान को लेकर केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा है कि राज्य सरकार जल्द ही किसानों की फसलों के नुकसान का आकलन कर रिपोर्ट केंद्र सरकार को भेजेगी. जिसके बाद केंद्र सरकार हर संभव मदद करेगी.

केंद्रीय कृषि मंत्री का बयान

बता दें इस समय मध्य प्रदेश बारिश तबाही मचा रहा है. कई जिलों में पिछले दो दिन से जारी मूसलाधार बारिश के चलते सभी नदी नाले उफान पर हैं. प्रदेश की नदियां खतरे के निशान से ऊपर बह रही है और कई जिले ऐसे हैं जो पूरी तरह बाढ़ के पानी से जलमग्न हो चुके हैं. इसमें सबसे ज्यादा नुकसान किसानों को हुआ है. यही वजह है कि खुद सीएम सीएम शिवराज सिंह चौहान ने हवाई दौरा किया है और किस जिले में कितना नुकसान हुआ है उसका आकलन भी किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details