ग्वालियर। केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कांग्रेस पर बड़ा हमला बोला है. उन्होंने कांग्रेस की नीयत पर सवाल उठाते हुए कहा कि जब केंद्र और भाजपा शासित राज्य सरकारों ने पेट्रोल-डीजल पर टैक्स कम कर दिया है, तो कांग्रेस की राज्य सरकारों ने क्यों नहीं किया है. वहीं मध्य प्रदेश सरकार में गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कमलनाथ को घेरते हुए कहा कि बीजेपी वोटों की राजनीति को ध्यान में रखकर काम नहीं करती है, इसीलिए चुनाव के पहले पेट्रोल-डीजल के दाम नहीं घटाए. इसे पहले भी घटाया जा सकता था.
कमलनाथ ने दाम कम होने पर उठाए थे सवाल
बता दें कि पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ (ex chief minister kamalnath) ने केन्द्र और राज्य सरकार द्वारा पेट्रोल-डीजल (Petrol Diesel) के दाम घटाए जाने को लेकर सवाल उठाते हुए ट्वीट किया था कि प्रदेश में इन उपचुनावों में जनता ने बीजेपी को सबक तो सिखाया है, लेकिन थोड़ा कम. यदि यहां जनता अच्छा सबक सिखा देती तो प्रदेश में भी जनता को महंगाई से राहत वाले निर्णय देखने को मिलते. वहीं प्रदेश की शिवराज सरकार ने पेट्रोल-डीजल पर वैट और अतिरिक्त कर कम घटाया है. यह बढ़ोतरी के अनुपात में काफी कम है.
केंद्रीय कृषि मंत्री ने कमलनाथ को घेरा
ग्वालियर प्रवास पर आए केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर (union agriculture minister narendra singh tomar) ने कहा कि केंद्र और भाजपा की राज्य सरकारों ने पेट्रोल-डीजल के दाम कम कर दिए हैं. दुख इस बात का है जो लोग जनता की नुमाइंदगी के लिए चिल्लाते हैं, उनकी सरकारों ने कम नहीं किये हैं. कांग्रेस के लोग बनावटी रोल प्ले करते हैं. जनता अब समझ चुकी है.तोमर ने कहा कि जब केंद्र ने टैक्स कम कर दिया और भाजपा की राज्य सरकारों ने भी कम कर दिया और आप जनता के वकील हो और जनता की आवाज उठा रहे हो, तो आपकी सरकारों को भी कम करना चाहिए. कांग्रेस की भी तो राज्य सरकारें हैं. उन्होंने कहा कि आप केंद्र सरकार को गाली भी दोगे और पैसा भी नहीं दोगे, तो ऐसी दोहरी जिंदगी कैसे चलेगी.