मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के छोटे भाई का बीमारी के चलते निधन - अजय प्रताप सिंह तोमर

कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के भाई अजय सिंह तोमर का बीमारी के चलते निधन हो गया. अजय सिंह के पार्थिव शरीर को दिल्ली से मुरार लाया गया, जहां के शमशान घाट पर उनका अंतिम संस्कार किया गया.

Minister Narendra Singh Tomar's younger brother dies
मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के छोटे भाई का निधन

By

Published : Jul 19, 2020, 2:08 AM IST

ग्वालियर। जिले में केंद्रीय कृषि मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर के छोटे भाई अजय प्रताप सिंह का काफी लंबे समय से बीमारी के चलते निधन हो गया है. अजय प्रताप सिंह तोमर का पार्थिव शरीर आज ग्वालियर स्थित मुरार के आर्य नगर में पहुंचा, जहां उनका अंतिम संस्कार किया गया. केंद्रीय कृषि मंत्री और वरिष्ठ बीजेपी नेता नरेंद्र सिंह तोमर के भाई अजय प्रताप सिंह तोमर करीब 55 साल के थे.

मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के छोटे भाई का निधन

अजय प्रताप सिंह तोमर को सभी लोग मुन्नू भाई साहब के नाम से जानते थे. वे कुछ समय से गले और फेंफड़े के कैंसर से पीड़ित थे और हालात में सुधार नहीं होने पर दिल्ली स्थित बंगले पर रह रहे थे, लेकिन कुछ दिनों से उनकी हालत ज्यादा बिगड़ने लगी और दिल्ली के एम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया. आज सुबह इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. जहां उनके पार्थिव शरीर को दिल्ली से ग्वालियर, नरेंद्र सिंह तोमर अपने साथ लेकर मुरार स्थित आर्य नगर पहुंचे.

आज शाम को उनका अंतिम संस्कार किया गया. वहीं केंद्रीय मंत्री ने लोगों से मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग रखने के साथ-साथ अंतिम संस्कार में कम लोगों को शामिल होने की बात कही थी, जिससे कोरोना संक्रमण के चलते अंतिम संस्कार में कम लोग ही शामिल हुए थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details