मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कांग्रेस के प्रदर्शन पर केंद्रीय कृषि मंत्री का जवाब, कहा- महंगाई और बेरोजगारी पर हम चर्चा के लिए तैयार - ग्वालियर केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर

केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कांग्रेस के प्रदर्शन पर अपनी बात कही. उन्होंने कहा कि भारत की जनता ने उन्हें विरोध प्रदर्शन और आलोचना करने की जिम्मेदारी सौंपी है वह विपक्ष में है, इसलिए जो कर रहे हैं वही करते रहें.

Union Agriculture Minister Narendra Singh Tomar
केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर

By

Published : Apr 2, 2022, 12:40 PM IST

Updated : Apr 2, 2022, 1:00 PM IST

ग्वालियर। देश में बढ़ रही महंगाई को लेकर कांग्रेस लगातार किए जा रहे विरोध प्रदर्शन और विपक्ष को घेरने के आरोपों पर केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर का कहना है कि भारत की जनता ने उन्हें विरोध प्रदर्शन और आलोचना करने की जिम्मेदारी सौंपी है वह विपक्ष में है, इसलिए जो कर रहे हैं वही करते रहे. (union agriculture minister narendra singh tomar in gwalior)

केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर

चर्चा के लिए हैं तैयारः वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा महंगाई, बेरोजगारी आदि पर चर्चा न किए जाने के सवाल पर कहा कि भाजपा सरकार चर्चा के लिए हमेशा तैयार है सदन चल रहा है. हम लोकसभा और राज्यसभा में चर्चा करने को तैयार हैं. यदि कांग्रेसी चाहे तो. (congress demonstration in mp)

एमपी पुलिस परीक्षा के परिणामों से नाराज छात्रों ने केंद्रीय मंत्री तोमर को दिया अल्टीमेटम, कहा- सड़क पर उतरकर करेंगे प्रदर्शन

केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि जो लोग प्रधानमंत्री की 'परीक्षा पर चर्चा' पर सवाल उठा रहे हैं. उन्हें यह याद रखना चाहिए, जिस न्यू इंडिया की बात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करते हैं. वह इन्हीं युवाओं के दम पर बात होती है. (inflation and unemployment in gwalior)

Last Updated : Apr 2, 2022, 1:00 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details