मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Scindia Kissed Baby Girl: नन्ही परी को देखकर खुद को नहीं रोक पाए सिंधिया, पास जाकर माथे को चूमा, दी प्यार की थपकी - सिंधिया ने किया किस

Scindia in Gwalior: ग्वालियर में एक कार्यक्रम में नन्ही परी को देखकर ज्योतिरादित्य सिंधिया खुद को रोक नहीं पाए और उन्होंने पास जाकर बच्ची के माथे को चूमकर उसे दुलारा.

Scindia Kissed Baby Girl
सिंधिया ने बच्ची के माथे पर किया किस

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Sep 18, 2023, 2:19 PM IST

नन्ही परी को देखकर खुद को नहीं रोक पाए सिंधिया

ग्वालियर। इस समय ग्वालियर चंबल अंचल में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की अलग-अलग अंदाज नजर आ रहे हैं और ऐसा ही नजर सिंधिया के एक कार्यक्रम में देखने को मिला जब सिंधिया एक कार्यक्रम में मंच की तरफ जा रहे थे, तो इस दौरान मां की गोद में एक नन्ही परी पर उनकी नजर पड़ी. नन्ही परी की मासूम मासूमियत को देखकर सिंधिया अपने आप को नहीं रोक पाए और वे मासूम नन्ही परी के पास पहुंचे और दुलारा उसके बाद उसके माथे को चूमकर उसको दुलारा.

खुद को रोक नहीं पाए सिंधिया:दरअसल केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया इन दिनों ग्वालियर में डेरा डाले हुए हैं, वह छोटे से छोटे कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए दिल्ली हों या फिर कहीं अन्य जगह वह सीधे ग्वालियर चले आते हैं. रविवार को ग्वालियर आए सिंधिया विश्वकर्मा समाज के एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पहुंचे थे, इसी दौरान जब सिंधिया मंच पर जा रहे थे तो उनकी नजर मां की गोद में एक नन्ही परी पर पड़ी. नन्ही परी को देखकर सिंधिया अपने आप को नहीं रोक पाए और उसके बाद वहां पहुंचे नन्ही परी के पीठ पर प्यार से झपकी दी और फिर दोनों हाथों से उसके चेहरे को पकड़ कर माथे को चूमा और दुलारा.

Read More:

आम लोगों से बढ़ती महाराज की नजदीकियां:नन्ही परी की मासूमियत और सिंधिया के दुलार को देखकर हर कोई व्यक्ति मुस्कुराने लगा, क्योंकि सिंधिया परिवार से कभी कोई मुखिया या सदस्य ने आम लोगों से इस तरह की नजदीकी नहीं दिखाई है और या फिर ऐसी नजदीकी कभी-कभार ही देखने को मिलती है. फिलहाल जिस बच्ची पर केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने इतना प्यार दिखाया, असल में उसकी मां विश्वकर्मा समाज की सदस्य थी और वह कार्यक्रम में शामिल होने के लिए यहां पहुंची थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details