ग्वालियर। इस समय ग्वालियर चंबल अंचल में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की अलग-अलग अंदाज नजर आ रहे हैं और ऐसा ही नजर सिंधिया के एक कार्यक्रम में देखने को मिला जब सिंधिया एक कार्यक्रम में मंच की तरफ जा रहे थे, तो इस दौरान मां की गोद में एक नन्ही परी पर उनकी नजर पड़ी. नन्ही परी की मासूम मासूमियत को देखकर सिंधिया अपने आप को नहीं रोक पाए और वे मासूम नन्ही परी के पास पहुंचे और दुलारा उसके बाद उसके माथे को चूमकर उसको दुलारा.
खुद को रोक नहीं पाए सिंधिया:दरअसल केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया इन दिनों ग्वालियर में डेरा डाले हुए हैं, वह छोटे से छोटे कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए दिल्ली हों या फिर कहीं अन्य जगह वह सीधे ग्वालियर चले आते हैं. रविवार को ग्वालियर आए सिंधिया विश्वकर्मा समाज के एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पहुंचे थे, इसी दौरान जब सिंधिया मंच पर जा रहे थे तो उनकी नजर मां की गोद में एक नन्ही परी पर पड़ी. नन्ही परी को देखकर सिंधिया अपने आप को नहीं रोक पाए और उसके बाद वहां पहुंचे नन्ही परी के पीठ पर प्यार से झपकी दी और फिर दोनों हाथों से उसके चेहरे को पकड़ कर माथे को चूमा और दुलारा.