ग्वालियर।जिले के थाटीपुर थाना क्षेत्र के आकाशवाणी चौराहे पर केंद्रीय विद्यालय के दो छात्र सड़क हादसे की चपेट में आ गए. हादसा इतना भयानक था कि दोनोंछात्रों की मौके पर ही मौत हो गई.
मौत की ड्राइव: परीक्षा से पहले दर्दनाक हादसा - Central Vidyalaya
थाटीपुर थाना क्षेत्र के आकाशवाणी चौराहे पर केंद्रीय विद्यालय के दो छात्र सड़क हादसे की चपेट में आ गए. हादसा इतना भीषण था कि दोनों छात्रों की मौके पर ही मौत हो गई.
ट्रक ने बाइक सवार को रौंदा, तीन की मौत
दरअसल दिव्यांशु सोलंकी केन्द्रीय विद्यालाय में कक्षा 9वीं का छात्र था, जिसकी आज 8:50 बजे स्कूल में परीक्षा शुरू होने वाली थी, दिव्यांशु आज स्कूल जल्दी आ गया था. उसके साथ गुढ़ागुढ़ी का नाका निवासी आशीर्वाद भी पढ़ता था. दोनों छात्र स्कूल जल्दी आ गए थे, इसलिए वे बाइक पर सवार होकर मेले की तरफ घूमने निकल गए. स्कूल वापस लौटते वक्त रमाया होटल के पास अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को पीछे से टक्कर मार दी. टक्कर इतनी भीषण थी कि छात्र डिवाइडर से टकराने के बाद बाइक से उछले और टॉयलेट की दीवार से जा टकराए. इसके चलते दोनों छात्रों की मौके पर ही मौत हो गई. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है. फिलहाल पुलिस सीसीटीवी के माध्यम से वाहन की तलाश कर रही है.