ग्वालियर। बेरोजगारी से परेशान युवाओं ने मंगलवार शाम स्थानीय फूलबाग चौराहे पर ना सिर्फ मानव श्रृंखला बनाई, बल्कि शंख बजाकर अनोखा विरोध प्रदर्शन किया. बेरोजगार संगठन की मांग है कि तीन साल से सरकारी नौकरियों पर रोक लगी हुई है. भर्ती नहीं होने से कई युवक ओवरएज होते जा रहे हैं. ऐसे में उनके सामने रोटी रोजी की समस्या पैदा हो गई है. सरकार उप चुनाव की तैयारियों में जुटी हुई है.
बेरोजगार युवा संगठन ने बजाए शंख, कहा- भर्तियों से रोक नहीं हटी तो चुनाव का बहिष्कार करेंगे
ग्वालियर में बेरोजगार युवाओं ने फूलबाग चौराहे पर अनोख प्रदर्शन करते हुए सरकार को जगाने का प्रयास किया है. बेरोजगार युवक ने शंख बजाकर मांग की है कि उपचुनाव से पहले भर्ती प्रक्रिया को शुरू किया जाए. पढ़िए पूरी खबर...
Breaking News
बरोजगार युवाओं का कहना है कि यदि भर्तियों से रोक नहीं हटाई गई और उन्हें रोजगार उपलब्ध नहीं कराया गया तो वे आने वाले विधानसभा उपचुनाव में सत्तारूढ़ दल के खिलाफ मतदान का बहिष्कार करेंगे.
इस दौरान बेरोजगार युवक ने शंख बजाकर सरकार को जगाने का प्रयास किया. बेरोजगार युवाओं की मांग है कि उपचुनाव से पहले भर्ती प्रक्रिया को शुरू किया जाए उन्होंने इस दौरान नारे भी लगाए कि भर्ती नहीं तो वोट भी नहीं.