मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

जीवाजी विश्वविद्यालय में शुरु होंगे 8 नए कोर्स, रोजगार दिलाने में हो सहायक - Gwalior Jiwaji University News

जीवाजी विश्वविद्यालय ग्वालियर में नई शिक्षा नीति के तहत आठ नए कोर्स शुरू किए जा रहे है जो छात्रों को रोजगार के अवसर प्रदान करेंगे. जल्द ही इन कोर्स की शुरुआत हो जाएगी.

gwalior
gwalior

By

Published : Oct 10, 2020, 2:05 PM IST

Updated : Oct 10, 2020, 2:32 PM IST

ग्वालियर। शहर के जीवाजी विश्वविद्यालय में नई शिक्षा नीति के तहत आठ नए कोर्स शुरू किए जा रहे हैं. विश्वविद्यालय का मानना है कि ये कोर्स रोजगार देने वाले साबित होंगे विश्वविद्यालय में अब टूरिज्म मैनेजमेंट, फूड प्रोसेसिंग और फूड साइंस एंड टेक्नोलॉजी में बैचलर और मास्टर डिग्री सहित आठ डिप्लोमा कोर्स के रूप में संचालित होंगे. विश्वविद्यालय अनुदान आयोग ने इसके लिए अनुमति भी प्रदान कर दी है.

ग्वालियर जीवाजी विश्वविद्यालय में नए कोर्स की शुरुआत

संस्थान में पहली बार ये कोर्स शुरू किए जा रहे हैं, वर्तमान और भविष्य की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए इन कोर्स का सिलेबस तैयार किया गया है. कोर्स को पूरा करने के बाद छात्रों को बेहतर प्लेसमेंट मिल सके, इसके लिए उद्यमियों से भी सलाह मशवरा किया गया है. संस्थान में जो नए कोर्स शुरू किए जा रहे हैं उसमें फूड प्रोसेसिंग और फूड साइंस और टेक्नोलॉजी में बैचलर मास्टर की डिग्री शामिल है. इसके अलावा टूरिज्म एंड हॉस्पिटेलिटी, लॉजिस्टिक मैनेजमेंट इन टूरिज्म में बैचलर डिग्री, ब्यूटी एंड वैलनेस कॉस्मेटिक साइंस में ब्यूटी कल्चर, मेडिकल टूरिज्म में स्किल एंड आर्ट्स में बैचलर डिग्री तथा हेल्थ केयर और हर्बल हेल्थ में डिप्लोमा शुरू किए जा रहे हैं.

इन कोर्स को शुरु किए जाने पर यूजीसी से 25 से 45 लाख रुपए की ग्रांट भी विश्वविद्यालय को मिलेगी. इस राशि से असिस्टेंट प्रोफेसर नियुक्त किए जाएंगे. साथ ही इन कोर्स को करने के लिए उम्र का बंधन नहीं रहेगा 12वीं पास कोई भी छात्र इन कोर्स को करने के लिए आवेदन कर सकता है. यहां अगले महीने से आवेदन स्वीकार किए जाएंगे, प्रत्येक कोर्स में 30 सीटें रहेंगी. खास बात यह है कि 3 साल के डिग्री कोर्स में एडमिशन लेने के बाद यदि 6 महीने में ही कोर्स को छात्र छोड़ता है तो उसकी पढ़ाई बेकार नहीं जाएगी यूनिवर्सिटी सर्टिफिकेट कोर्स का प्रमाण पत्र देगी.

Last Updated : Oct 10, 2020, 2:32 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details