मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

ग्वालियर में आयोजित होगा अंडर-19 गर्ल्स क्रिकेट टूर्नामेंट, शहर की अनुष्का को मिली मध्य प्रदेश टीम की कमान - अनुष्का शर्मा

ग्वालियर में BCCI द्वारा आयोजित अंडर-19 गर्ल्स क्रिकेट टूर्नामेंट के मैच खेले जाएंगे. ग्वालियर की रहने वाली अनुष्का शर्मा को मध्य प्रदेश टीम की कमान सौंपी गई है.

Under-19 girls cricket tournament to be held in Gwalior
ग्वालियर में आयोजित होंगे अंडर-19 गर्ल्स क्रिकेट टूर्नामेंट

By

Published : Feb 5, 2020, 4:29 PM IST

Updated : Feb 5, 2020, 4:52 PM IST

ग्वालियर।BCCI द्वारा आयोजित अंडर-19 गर्ल्स टूर्नामेंट के लिए विभिन्न प्रदेशों की टीम का ऐलान कर दिया गया है. मध्य प्रदेश की टीम की कमान ग्वालियर की रहने वाली अनुष्का शर्मा को सौंपी गई है. अनुष्का शर्मा 11वीं की छात्रा हैं, इससे पहले वो अंडर 16 और अंडर 23 टूर्नामेंट खेल चुकी हैं. BCCI द्वारा अंडर-19 गर्ल्स टूर्नामेंट का आयोजन इस बार ग्वालियर में किया जा रहा है. अनुष्का शर्मा को मध्य प्रदेश टीम की कमान सौंपी जाने से उनके परिवार वाले बेहद खुश नजर आ रहे हैं.

ग्वालियर में आयोजित होंगे अंडर-19 गर्ल्स क्रिकेट टूर्नामेंट


अनुष्का शर्मा की दादी और पिता का कहना है कि अनुष्का को बचपन से ही क्रिकेट खेलने का शौक था. वो घर के हॉल और छत पर क्रिकेट खेला करती थीं. इसके बाद वो मोहल्ले के पार्क में लड़कों के साथ क्रिकेट खेलती थी. जब बचपन में क्रिकेट खेलती थी तो उन्हें उम्मीद नहीं थी कि वो इतना बड़ा मुकाम हासिल करेंगी.


आगामी 22 फरवरी से BCCI अंडर-19 गर्ल्स आयोजित होने जा रहा है. ये पहला मौका है जब इसकी मेजबानी ग्वालियर को मिली है. मध्य प्रदेश के साथ-साथ इस टूर्नामेंट में देश के 9 राज्यों की टीमें हिस्सा लेगीं. इस टूर्नामेंट में मैच कैप्टन रूप सिंह स्टेडियम, नवनिर्मित शंकरपुर स्टेडियम और सिंधिया बॉयज स्कूल के क्रिकेट ग्राउंड पर आयोजित किए जाएंगे.

Last Updated : Feb 5, 2020, 4:52 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details